सनाई में बाबा साहब की प्रतिमा का अपमान, बाद में थाना प्रभारी ने मूर्ति धुलवाई

बीना,असामाजिक तत्वों की हौसले इतने बुलंद है कि कि वह प्रतिमाओं का भी अपमान करने से बाज नहीं आ रहे है बीना ब्लॉक के ग्राम सनाई में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर अज्ञात व्यक्तियों ने कचरे से भरे डस्टबिन को उनकी मूर्ति पर डालकर चले गए और मूर्ति को नष्ट करने का प्रयास किया जिसके लिए सागर से अहिरवार समाज जिला अध्यक्ष अनिल अहिरवार, नगर अध्यक्ष मुकेश रोहित युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र अहिरवार पूर्व पार्षद महेश अहिरवार, अर्पित ठेकेदार, दीपचंद, और खुरई से सूरज बौद्ध पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, दिनेश अहिरवार भीम आर्मी और मंडी बामोरा से अहिरवार समाज अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार संदीप चौधरी सनाई से चंचल जी ने थाना प्रभारी जी से जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने और उन पर कड़ी कारवाही करनी की मांग की है दरअसल बीना ब्लॉक के सनाई ग्राम में अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को डिब्बे से ढंक कर अपमानित कर दिया। सुबह जानकारी लगने पर आगासौद थाने और मंडी बामोरा चौकी से स्टाफ मौके पर पहुंचा।पुलिस ने डिब्बे को हटाकर बाबा साहब की प्रतिमा पर पानी डाला और सफाई कर कपड़े से ढंक दिया। फिलहाल पुलिस अज्ञात की तलाश कर रही है। निर्तला मंडी बामोरा रोड पर स्थित ग्राम सनाई में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है। रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रतिमा पर प्लास्टिक का कुप्पा डालकर ढंक दिया। कुप्पा गंदा था और उसमें थोड़ा कचरा भी था। सुबह ग्रामीणों ने यह देखा तो उसके फोटो और वीडियो बनाए। दोपहर तक खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। इसी बीच पुलिस को जानकारी लगी, पुलिस तत्परता से मौके पर पहुंची और तत्काल डिब्बे को हटाकर बाबा साहब की प्रतिमा पर पानी डाला। सफाई, धुलाई के बाद प्रतिमा को साफ कपड़े से ढंक दिया गया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। आगासौद थाना प्रभारी नितिन पाल ने बताया कि हमने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Next Post

शिवपुरी को मिली 9वें टाइगर रिजर्व की सौगात

Mon Mar 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने आज “माधव टाइगर रिजर्व” का शुभारंभ किया। उन्होंने बाघिन को उसके प्राकृतिक आवास में छोड़कर प्रदेश को 9वें टाइगर रिजर्व की सौगात […]

You May Like

मनोरंजन