आबरू लूटने के बाद शुरू हुई ब्लैकमेलिंग

जबलपुर। हनुमानताल थाना अंतर्गत प्रेम सागर निवासी एक शादीशुदा महिला को लखनऊ निवासी युवक ने पहले पहले तो प्रेेम जाल में फंसाया फिर उसकी आबरू लूटी। शातिर युवक ने शारीरिक संबंध बनाते समय अश्लील फोटो-वीडियो ले लिए। इसके बाद युवक ने पत्नी के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू किया। अश्लील फोटो,  वीडियो वायरल वायरल करने की धमकी देकर पहले हजारों रूपए वसूले। इसके बाद सीधे एक लाख ऐंठ लिए और फिर दो लाख की डिमांड कर दी। जिसके बाद मामला थाने तक जा पहुंचा। पुलिस ने आरोपित पति-पत्नी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक 38 वर्षीय महिला निवासी प्रेमसागर, सरकारी बिल्डिग के पीछे  ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब 6 साल पहले उसके पुत्र के दोस्त का मामा आनंद कुमार कोरी घर पर आया था। आनंद कोरी 24 वर्ष निवासी तुलसी पार्क के सामने, आलमबाघ लखनउ उप्र के रहने वाला है। जिसने बताया था कि वह रेलवे में सरकारी कर्मचारी है। धीरे धीरे दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई थी दोनों मिलने जुलने लगे थे। इसी बीच आनंद के साथ घंटाघर ओमती स्थित होटल ले गया जहां शारीरिक संबध बनाये। इसके बाद जब भी मौका मिलता तो उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।  इसी दौरान आनंद ने मोबाईल   में अश्लील फोटो लेने के साथ वीडियो बना ली थी। इसके बाद आनंद उसे ब्लेकमैल कर पैसे मांगने लगा था। उसने कुछ पैसे आनंद को दिए थे। आनंद ने 1 लाख रूपये की डिमांड कर दी। मना करने पर धमकी देने लगा था। कुछ दिन बाद  आनंद की पत्नी आरती शर्मा ने फोन किया और कहा कि यदि 1 लाख रूपये नहीं दी तो अश्लील फोटो व वीडियो वायरल कर दंूगी। जिसके आरती ने पति को फोन कर सारी बातेंं बता दी।

लखनऊ में एक लाख लेकर हुए फुर्र

पीडि़ता ने शिकायत में बताया कि फोटो-वीडियो डिलीट करने की बात पर पति तैयार हो गये थे। 5 नवम्बर को ट्रेन से लखनऊ पैसे लेकर गये थे। जहां पर आनंद व आरती को रेलवे स्टेशन के बाहर 1 लाख रूपये दिये इसके बाद दोनों चले गए थे। करीबन 2-3 दिन बाद आनंद ने   मोबाईल नंबर से मोबाईल नबंर पर फोन किया और बोला कि 2 लाख रूपये और चाहिये है तब फोटो वीडियो डिलीट होगी।

रिपोर्ट करने बोला तो 50 हजार किए वापिस-

जब रिपोर्ट करने के लिए बोला गया तो आरोपित आनंद े फोन से अकाउंट में  50,000 रूपये ट्रासफर किये। पैसे देने बाद दोनों गुस्से में बोलने लगे कि फोटो व वीडियो वायरल कर देंगे। जिसके बाद मामला थाने तक जा पहुंचा।

Next Post

चाकू अड़ाकर 2 लाख कैश लूटकर भागे लुटेरे

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट को बनाया निशाना नेशनल हाइवे में दिनदहाड़े वारदात जबलपुर। संजीवनी नगर थाना अंतर्गत धंनवतरी नगर में मोटर साइकिल सवार तीन लुटेरों ने नेशनल हाइवे में दिनदहाड़े  बाइक सवार फाइनेंस कंपनी के रिकवरी […]

You May Like

मनोरंजन