आरक्षकों ने दिया इमानदारी का परिचय

दस्तावेज के आधार पर गुम पर्स लौटाया

पुलिस ने मायूस परिवार की खुशियां लौटाई

नवभारत न्यूज

इंदौर. जूनी इंदौर पुलिस ने मायूस हुए परिवार की खुशियां वापस लौटा दी. पुलिस कर्मचारी को रोड पर पड़ा एक पर्स मिला था. जिसमें 14 हजार रुपए नगद व जरुरी दस्तावेज थे.

एडीशनल डीसीपी आनंद कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार को सपना संगीता रोड पर दीवाली त्योहार बजार इंतजाम के दौरान खातीवाला टैंक में लगे बीट ड्यूटी के पुलिस कर्मचारी आरक्षक बालक्टर तथा आरक्षक वासुदेव को क्रोमा शो रुम के आगे रोड पर एक पर्स मिला. जिसमें करीब 14 हजार रुपए और कुछ आवश्यक दस्तावेज रखे हुए थे. दोनों आरक्षकों ने अपनी इमानदारी का परिचय देते हुए थाना प्रभारी जूनी अनिल गुप्ता को इसकी जानकारी दी. थाना प्रभारी ने सभी थानों पर गुम हुए माल की शिकायतों के संबंध में पुलिस कंट्रोल रुम से होने वाले प्रसारण की जानकारी ली. इसके बाद पर्स में मिले दस्तावेजों के आधार पर खंडवा रोड स्थित लिम्बोदी में रहने वाले आशीष सचदेवा को फोन कर बुलाया. आशीष से जरुरी पूछताछ कर उसे उसका पर्स मय नगदी 14 हजार व जरुरी दस्तावेजों को लौटा दिया.

 

इंदौर पुलिस को सेल्यूट

आशीष सचदेवा ने भावुक होकर पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ दीवाली की खरीदी करने के लिए सपना संगीता रोड पर गया था. इसी दौरान उसका पर्स कहीं गिर गया, काफी खोजने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो हम दोनों पति पत्नी मायूस होकर वापस घर आ गए. इस दौरान हम लोग काफी मायूस हो गए थे कि त्योहार कैसे मनाए. मगर इंदौर पुलिस को सेल्यूट उसने हमारी खुशियां वापस लौटा दी.

Next Post

आईडीए की योजना में शामिल जमीन पर अवैध कॉलोनी 

Thu Oct 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आईडीए ने लिखा आयुक्त और कॉलोनी सेल विभाग को   नवभारत न्यूज इंदौर. शहर में आईडीए की योजना में शामिल भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है. इसको लेकर आईडीए ने नगर निगम आयुक्त, निगम कॉलोनी […]

You May Like