आईडीए की योजना में शामिल जमीन पर अवैध कॉलोनी 

आईडीए ने लिखा आयुक्त और कॉलोनी सेल विभाग को

 

नवभारत न्यूज

इंदौर. शहर में आईडीए की योजना में शामिल भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है. इसको लेकर आईडीए ने नगर निगम आयुक्त, निगम कॉलोनी सेल और भवन अधिकारी को अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र लिखा है.

 

आईडीए की एमआर-10 सड़क पर योजना 139 है. उक्त योजना में खसरा नंबर 425/1 और 452 /2 के जमीन शामिल है. उक्त जमीन 0.707 और 0.58 कुल मिलाकर 0.793 हेक्टेयर है. योजना में शामिल जमीन पर अवैध कॉलोनी काटकर प्लॉट बेचे जा रहे है. योजना 139 में शामिल जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध कोलोनाइजिंग होने के खिलाफ आईडीए के भू अर्जन अधिकारी सुदीप मीणा ने योजना प्रभारी को पत्र के माध्यम से जांच कर कार्यवाई करने का निर्देश दिया. आईडीए के कार्यपालन यंत्री और प्रभारी ने जांच में  खसरा नंबर 425/1 और 452/2 पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाने और प्लॉट बेचने को लेकर नगर निगम को पत्र के माध्यम से अतिक्रमण की सूचना दे दी है. पत्र में आईडीए की जमीन पर अतिक्रमण और कारवाई का उल्लेख कर आयुक्त नगर पालिका निगम, निगम कॉलोनी सेल और जोन 05 के भवन अधिकारी को लिखा गया है.

 

आईडीए का पत्र और जमीन मालिकों के नाम

आईडीए के भू अर्जन अधिकारी सुदीप मीणा ने 1 अक्टूबर 24 को योजना प्रभारी को जानकारी दी. योजना 139 के प्रभारी कार्यपालन यंत्री ने 10 अक्टूबर 24 को नगर निगम आयुक्त एवं अन्य को कारवाई का पत्र लिखा है. पत्र में सुखलिया के खसरा नंबर 452/1 की जमीन मांगीलाल पिता बद्रीलाल और कमल पिता मांगीलाल के नाम दर्ज होकर कुल रकबा 0.707 हेक्टेयर है. वही खसरा नंबर 452/2 की जमीन भगवान भाई पिता झब्बा जी कुल रकबा 0.58 हेक्टेयर है. दोनों खसरे के कुल 0.793 जमीन योजना 139 में शामिल होना बताया गया है. इसी आधार पर आईडीए ने अवैध प्लॉट बेचने और कोलोनाइजिंग पत्र नगर निगम को लिखा है.

 

पार्षद भदौरिया ने बताए अवैध कॉलोनाइजर के नाम

कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया ने आईडीए की योजना 139 पर अवैध प्लॉट बेचने और कॉलोनी काटने का विरोध करते हुए बताया कि जंगली दास आश्रम के साथ मिलकर जयसिंह ठाकुर और वाहिद अली काज़ी दोनों मिलकर मेरे वार्ड 22 में अवैध रूप से 35 से 40 मकान बनाकर बेच भी दिए गए है. भाजपा के विधायक का इनको सपोर्ट है. आईडीए की नींद मेरे द्वारा जानकारी देने के बाद खुली और नगर निगम को कारवाई का पत्र लिखा गया है. भदौरिया ने आरोप लगाया कि हिंदुत्व की बात करने वाली भाजपा सरकार में मुस्लिम व्यक्ति के साथ मिलकर लोगों के साथ ठगी का धंधा कर रहे है.

Next Post

गाइड लाइन बढ़ाने को लेकर 4 नवंबर तक मांगे सुझाव 

Thu Oct 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मूल्यांकन समिति की बैठक में 30 प्रतिशत से ज्यादा दरें बढ़ाने का निर्णय   इंदौर. शहर में संपत्तियों की कीमतों को लेकर कार्यवाही चल रही है। संपत्तियों की गाइड लाइन दर बढ़ाने को लेकर 4 नवंबर तक […]

You May Like