मूल्यांकन समिति की बैठक में 30 प्रतिशत से ज्यादा दरें बढ़ाने का निर्णय
इंदौर. शहर में संपत्तियों की कीमतों को लेकर कार्यवाही चल रही है। संपत्तियों की गाइड लाइन दर बढ़ाने को लेकर 4 नवंबर तक सुझाव बुलाए गए है. यह निर्णय जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में लिया गया है। गाइड लाइन शहर की नई कॉलोनियों 31 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है.
आज कलेक्टर सभागृह में शहर की 405 स्थानों पर संपत्ति के कीमतों का निर्धारण करने को लेकर बैठक हुई. बैठक में उक्त 405 स्थानों पर 0 से लेकर 31 प्रतिशत की वृद्धि गाइड लाइन में प्रस्तावित की गई है. जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में पंजीयन विभाग द्वारा इंदौर के 469 क्षेत्र में संपत्ति की गाईडलाईन दरें बढ़ाए जाने का प्रस्ताव किया गया. बताया जाता है कि 112 लोकेशन में 0 से 10 प्रतिशत , 190 लोकेशन में 11 से 20 प्रतिशत, 77 लोकेशन में 21 से 30 प्रतिशत तथा 90 स्थानों में 31 प्रतिशत से अधिक तक की वृद्धि करने का प्रस्ताव बनाया गया है. समिति द्वारा उक्त प्रस्ताव का परीक्षण किया गया तथा गाइडलाइन दरें बढ़ाने पर सहमति दी गई. बैठक में गाइडलाइन दर बढ़ाने को लेकर जनता के सुझाव 4 नवम्बर 24 को दोपहर 3 बजे तक आमंत्रित किए है. इसके बाद बढ़ी दरों को मंजूरी के लिए भोपाल केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड भेजा जाएगा.
105 नई कालोनियों को जोड़ा
बैठक में बताया गया कि 105 नई कॉलोनियों और उनसे जुड़ी लोकेशन को भी गाईडलाईन से जोड़ा गया है। बैठक में विधायक महेन्द्र हार्डिया, जिला पंजीयक डॉ. अमरेश नायडू तथा बी. के. शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.