इंदौर: मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम शहर में एबी रोड पर स्थित सत्य सांई चौराहे पर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कर रहा है। यह ब्रिज अगले दो साल में बनकर तैयार होगा। उक्त ब्रिज का काम अगस्त में शुरू हो चुका है।शहर में बीआरटीएस कॉरिडोर पर यातायात जाम की समस्या बहुत बड़ी हो गई है। लगभग हर दिन ट्रैफिक सिग्नल पर जाम की स्थिति बन जाती है। इसको देखते हुए प्रशासन की सभी एजेंसियों द्वारा मुख्य सड़कों पर स्थित चौराहे पर फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है।इसी के तहत राजीव गांधी चौराहे से लेकर निरंजनपुर चौराहे तक 12 किलोमीटर लंबे बीआरटीएस कॉरिडोर के प्रमुख चौराहों पर फ्लाई ओवर बनाकर परेशानी कम करने की कोशिश की जा रही है।
इसमें राजीव गांधी चौराहे से नवलखा चौराहे के बीच आईडीए ने भंवरकुआ चौराहे पर फ्लाई ओवर बना दिया है। भंवरकुआ फ्लाई ओवर बनाने से चौराहे पर यातायात जाम की समस्या से वाहन चालकों को राहत मिल गई है।बीआरटीएस के दूसरे छोर पर एमपीआरडीसी सत्य सांई चौराहे पर 62.50 करोड़ के लागत से 800 सौ मीटर लंबा और छह लेन चौड़ा फ्लाई ओवर ब्रिज बना रहा है। उक्त ब्रिज का निर्माण अगस्त 24 में शुरू हो चुका है और मार्च 2026 में पूर्ण होना प्रस्तावित है। सत्य सांई चौराहे ब्रिज का काम बिहार की नारायणदास कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है।
सत्य सांई चौराहे पर फ्लाई ओवर ब्रिज बनने के बाद बॉम्बे हॉस्पिटल , रिंग रोड और बायपास की तरफ से आने जाने वाले वाहन चालकों को आसानी होगी।