दिल्ली की घटना के बाद झाबुआ में प्रशासन हुआ सचेत 

कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने मुख्य बाजार में की कार्रवाई

झाबुआ। दिल्ली में एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में पिछले दिनों बिल्डिंग के बेसमेंट (तलघर) में बारिश का पानी भर जाने से छात्रों की मृत्यु एवं लापता होने की घटना के बाद मप्र शासन के निर्देश तथा कलेक्टर नेहा मीना के आदेश पर प्रशासन ने शहर के मुख्य बाजारों में निरीक्षण किया। जिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के तलघरों में दुकानें संचालित हो रहीं थी, उन्हें बंद करवाने के साथ पंचनामा बनाया गया। कार्रवाई दल में प्रभारी तहसीलदार सुनीलकुमार डावर, प्रभारी नपा सीएमओ संजय पाटीदार के साथ राजस्व शाखा प्रभारी प्रेमसिंह वसुनिया, रूपसिंह आदिवासी, मुकेश चौहान आदि शामिल थे। कार्रवाई 2 अगस्त की शाम 4 बजे से आजाद चौक से आरंभ की, जिसमें यहां दो व्यापारिक प्रतिष्ठानों के तलघर में दुकानें संचालित होने से उन्हें बंद करवाने के साथ मौके पर नपा की राजस्व शाखा ने पंचनामा भी बनाया। साथ ही दुकानदारों एवं मालिकों को हिदायत दी की वह तलघर में दुकान संचालित ना करे। बाद बाबेल चौराहा के समीप, थांदला गेट, मेन बाजार में भी 8-10 दुकानों के बेसमेंट में संचालित हो रही दुकानें बंद करवाकर सख्त हिदायत दी कि वह दिल्ली की घटना के मद्देनजर तलघर में अपना सामान नहीं रखने के साथ दुकाने भी संचालित नहीं की जाए। प्रशासिक अमले ने करीब डेढ़ से 2 घंटे तक मुख्य बाजार में भ्रमण कर उक्त कार्रवाई की। नपा सीएमओ पाटीदार ने बताया कि आगामी दिनों में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। ज्ञातव्य रहे कि शहर के बाजारों में कई दुकानदारों द्वारा नगरपालिका की दुकानों एवं काम्प्लेक्स में बिना अनुमति या नियम विरुद्ध भी अपनी सुविधा अनुसार नवीन निर्माण के साथ तलघर भी निर्मित किए हैं जो प्रशासन की जांच का विषय है।

2 झाबुआ-1- तलघर की दुकानों को बंद करवाकर पंचनामा बनाया

Next Post

अंचल में कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश का चल रहा दौर 

Fri Aug 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झाबुआ। श्रावण के महीने में जिला मुख्यालय सहित अंचल में इन दिनों कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। एक और जहां अब तक हुई बारिश से मौसम में पूरी तरह ठंडक घुल […]

You May Like