केंद्रीय बजट मध्य पर्गीय परिवार को राहत देने वालाः प्रसाद

भाजपा के केंद्रीय एवं राजकीय बजट पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री

इंदौर: भारतीय जनता पार्टी इंदौर द्वारा विकास की तेज रफ्तार कार्यक्रम के तहत केंद्रीय एवं राजकीय बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में पटना साहिब से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने पहुंचे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे.डॉ रवि शंकर प्रसाद ने अपने वक्तव्य में बताया कि युवा मोर्चा में काम करते हुए इंदौर के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मित्रता हुई और उन्होंने इंदौर से उनका परिचय करवाया.

इंदौर की जनता में आपस में जो प्रेम है, उद्यमशीलता है, यही इंदौर को मजबूती प्रदान करती है. बजट को लेकर श्री प्रसाद ने कहा कि मोदी जी का बजट देश को विस्तार दे रहा है. उन्होंने बताया कि सालों से हमारे देश में रोटी कैसे बटेगी इस पर चर्चा हो रही है लेकिन रोटी कैसे बढ़ेगी यह सोच मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जन्मी है. श्री प्रसाद ने बताया कि मोदी जी के मन में देश को बदलने की चाहत थी इसलिए आज हमारा देश बदल रहा है और एक मजबूत स्तंभ के रूप में विश्व में खड़ा हुआ है. डिजिटल इंडिया टेक्नोलॉजी के माध्यम से मोदी सरकार ने भारत को बदला है.

टेक्नोलॉजी के माध्यम से अर्थव्यवस्था भी सकारात्मक रूप से बढ़ोतरी कर रही है. जब देश चल पड़ता है तो जीडीपी अपने आप बढ़ती जाती है. डॉ प्रसाद ने बताया कि केंद्रीय बजट मध्य पर्गीय परिवार को राहत देने वाला बजट है. बजट पर चर्चा कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेतागण, विशेषज्ञ, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी, अधिवक्ता, पत्रकार ,यंग इनफ्लुएंसर, व्यापारी डॉक्टर समेत कई बुद्धिजीवी वर्ग डॉ रवि शंकर प्रसाद से संवाद के लिए मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद इंदौर के नवागत शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मुख्य अतिथि दो रविशंकर प्रसाद का पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया।

2047 में विश्व की सबसे बड़ी शक्ति होगा भारतः विजयवर्गीय

विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ नेता एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि गरीब की गरीबी कैसे खत्म हो इस पर कार्य करना बेहद जरूरी है क्योंकि जब तक 50′ आबादी सशक्त नहीं होगी और गरीब की गरीबी दूर नहीं होगी यह देश सशक्त नहीं हो पाएगा. पिछले 10 सालों के अंदर 25 करोड़ से ज्यादा गरीब लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। पिछले 10 वर्षों में व्यापार भी दोगुना हुआ है.

पीएम के किए गए कार्यों से क्रय शक्ति बड़ी है. आर्थिक रूप से देश में एक नई क्रांति आई है और इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही प्रयास हैं. बजट में भी उन्होंने हर वर्ग के लिए प्रावधान किए हैं. हमारा देश आगे बढ़ रहा है और 2047 में भारत विश्व की सबसे बड़ी ताकत के रूप में सामने आए इसके लिए प्रदेश सरकार और मोदी सरकार ने बुनियाद रख दी है

Next Post

डबरा के नवग्रह पीठ पर पहुंचे बागेश्वर बाबा

Sun Mar 23 , 2025
ग्वालियर: डबरा में निर्माणाधीन देश के सबसे बड़े नवग्रह पीठ का आज बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दौरा किया। उन्होंने मंदिर का निरीक्षण किया और विराजमान मूर्तियों के दर्शन किए। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह अद्भुत और अकल्पनीय पीठ मन को प्रसन्न कर देती है। मंदिर […]

You May Like