नयी दिल्ली (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दर स्लैब घटाने और जीवन रक्षक दवाइयों तथा स्वास्थ्य बीमा को इससे अलग रखने निर्णय का स्वागत किया है और इसके लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को धन्यवाद दिया है।
दिल्ली भाजपा की ओर से बुधवार को देर रात जारी बयान में श्री सचदेवा कहा कि 22 सितम्बर से शुरू हो रहे नवरात्र से पहले जीएसटी. दर स्लैब घटाने से उपयोक्ताओं को सस्ता समान मिलेगा। साथ ही इस कदम से कर चोरी की समस्या का अंत होगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मध्यम वर्ग को जीवन रक्षक दवाइयों और स्वास्थ्य बीमा को जीएसटी से मुक्त करने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
