कान्हा वाड़ी के ग्राम घुग्गी चोपना में आग से पांच घर जलकर राख

घोड़ाडोंगरी। विकासखंड घोड़ा डोंगरी के समीप कान्हा वाड़ी के ग्राम घुग्गी चोपना में आज भीषण आग लग गई, जिससे पांच घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के चार-पांच घर भी इसकी चपेट में आ गए। इस आग में घरों के साथ-साथ बर्तन, कपड़े, जरूरी दस्तावेज और अन्य सामान भी जलकर नष्ट हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कुछ भी समझ पाना मुश्किल हो रहा था। इस भीषण आग में जिन परिवारों के घर जलकर नष्ट हो गए, उनमें पिता गुंडा उइके का परिवार, प्रताप उइके (पिता प्रेम सिंह उइके), झाम सिंह उइके (पिता साल्कू), लक्ष्मण काजले (पिता किसन काजले), कैलाश साल्वे (पिता बसंत साल्वे), इंद्र कुमार साल्वे (पिता बसंत साल्वे) और उर्मिला साल्वे (पति केशव साल्वे) शामिल हैं। खासकर उइके परिवार के सभी घर पूरी तरह स्वाहा हो गए हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है।

आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। इस बीच, जिला पंचायत सदस्य राजन कावड़े ने आग पीड़ित परिवारों की मदद के लिए 5000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है, जिससे प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके।

Next Post

अमेरिकी सेना ने यमन के सादा प्रांत पर नए हवाई हमले किए

Wed Mar 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सना, 26 मार्च (वार्ता) अमेरिकी सेना ने मंगलवार रात यमन के उत्तरी सादा प्रांत पर दो हवाई हमले किए। हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने ने यह जानकार दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि हमलों का […]

You May Like

मनोरंजन