सतना: मैहर देहात थाने में दर्ज प्रकरण में और धाराएं न बढ़ाने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी. शिकायत पर लोकायुक्त रीवा टीम ने नगर सैनिक बृजेंद्र कुमार मिश्रा को 4,500 रुपए की शेष रकम लेते रंगे हाथ दबोच लिया. सत्यापन के दौरान प्रधान आरक्षक श्यामलाल चौधरी 5,500 रुपए पहले ही ले चुका था.
शिकायत देवरा गांव के आनंद कुमार कुशवाहा ने की थी. लोकायुक्त ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. निरीक्षक उपेंद्र दुबे के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की. प्रधान आरक्षक को भले मौके पर न पकड़ा गया हो, लेकिन उसके खिलाफ पुख्ता साक्ष्य मौजूद हैं.
