सोने-चाँदी के दामों में गिरावट: 24 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड ₹1,25,980/10 ग्राम; अमेरिकी डेटा से ग्लोबल मार्केट में दबाव बढ़ा

नई दिल्ली, 24 नवंबर, 2025: हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। 24 नवंबर को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत गिरकर ₹1,25,980 प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि मुंबई में यह कीमत ₹1,25,830 प्रति 10 ग्राम पर बनी रही। देश के प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव ₹1,15,340 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह में 24 कैरेट गोल्ड के भाव में ₹760 की मजबूती देखी गई थी।

चांदी की कीमतों में भी आई तेज गिरावट

सोने की दरों की तरह ही चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार 24 नवंबर को चांदी का भाव ₹1,63,900 प्रति किलोग्राम पर है। पिछले एक सप्ताह में चांदी की कीमत ₹5,000 लुढ़की है। ग्लोबल लेवल पर सोने का हाजिर भाव $4061.91 प्रति औंस पर काबिज है, जबकि विदेशी बाजारों में चांदी का वायदा भाव $49.56 प्रति औंस पर पहुँच चुका है।

एक्सपर्ट्स बोले- अमेरिकी डेटा से बढ़ सकता है दबाव

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर परफॉर्मेंस की वजह से ग्लोबल मार्केट के मुकाबले घरेलू मार्केट में सोने की कीमतें कम गिरी हैं। अमेरिकी में उम्मीद से बेहतर नॉन-फार्म पेरोल डेटा ने इंटरेस्ट रेट में कटौती की संभावना कम कर दी है। इसलिए, मिले-जुले अंतर्राष्ट्रीय संकेतों से सोने पर दबाव पड़ सकता है। कीमतों में उतार-चढ़ाव के पीछे ग्लोबल फैक्टर्स के साथ-साथ डॉलर के भाव की भी अहम भूमिका मानी जाती है।

Next Post

वाटर हीटर रॉड में भड़की आग, गैस सिलेंडर में हुआ जबर्दस्त ब्लास्ट

Mon Nov 24 , 2025
जबलपुर:शहपुरा की रेलवे कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जबर्दस्त धमाके के साथ श्रीवास्तव परिवार के घर पर आग भड़क उठी। गनीमत रही कि हादसा जब घटित हुआ उस वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था सभी घर के बाहर ठंड में धूप सेंक रहे थे। अग्रि हादसे […]

You May Like