चाकू अड़ाकर 2 लाख कैश लूटकर भागे लुटेरे

फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट को बनाया निशाना

नेशनल हाइवे में दिनदहाड़े वारदात

जबलपुर। संजीवनी नगर थाना अंतर्गत धंनवतरी नगर में

मोटर साइकिल सवार तीन लुटेरों ने नेशनल हाइवे में दिनदहाड़े  बाइक सवार फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट को निशाना बनाते हुए उसे रोक लिया और चाकू अड़ाकर 1 लाख 97 हजार रूपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गये। बाद में पीडि़त थाने पहुंचा और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।

धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी आश्रुतोश मिश्रा ने बताया कि मूलत: मझगवां सिहोरा निवासी विवेक काछी 29 वर्ष का धनवंतरी नगर में किराए के मकान में रहता है और एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट हैं। बुधवार को दोपहर एक बजे वह किश्त की  ग्राहकों से लेकर कंपनी की  ओर जा रहा था। वह दोपहर दो बजे जैसे ही नेशनल हाइवे अंधमुख बाइपास पर पहुंचा तो मोटर साइकिल सवार तीन लुटेरे पहुंचे और  उसे रोक लिया इसके बाद चाकू अड़ाकर धमकाते हुए उसका बैग लूटकर भाग गए जिसमें एक लाख 97 हजार रूपए नगद रखे हुए थे।

रैकी के बाद वारदात

लुटेरों ने दिनदहाड़े हुई लूटकी है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है लुटेरे कितने बेखौफ हो गये हैं। जांच में यह बात भी समाने आई आ रही है कि लुटेरों ने रैकी के बाद अंजाम दिया है। आरेापित करीबी हो सकते है।

खंगाले जा रहे फुटेज

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने शुरू करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर संदेहियों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके साथ ही कुछ संदेहयों को हिरासत में लेकर भी पूछताछ की जा रही हैं।

शहर से लेकर ग्रामीण अंचल की रिकवरी

बताया जाता है कि भारत फाइनेंस कंपनी में युवक रिकवरी काम करता था जिसके ऊपर शहर से लेकर ग्रामीण अंचल की रिकवरी का जिम्मा था। बुधवार को भी जब वह रिकवरी कर धंनवतरी नगर स्थिति कंपनी के ऑफिस लौट रहा था तभी लूट का शिकार हुआ।

इनका कहना है

रिकवरी एजेंट के साथ 1 लाख 97 हजार रूपए की बाइक सवार लुटेरो ने चाकू अड़ाकर लूट की है। आरेापियों पर मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी गई है जल्द ही आरोपित पुलिस गिरफ्त में होगे।

समर वर्मा, एएसपी, क्राइम

Next Post

सीजन की सबसे सर्द सुबह हुई रिकॉर्ड

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शीतलहर के साथ पारा लुढक़क़र छह डिग्री पर पहुंचा जबलपुर। शहर शीतलहर की चपेट में आ गया है। जिसके बाद मौसम ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। पारे में गिरावट का दौर भी शुरू हो गया। बुधवार […]

You May Like