इंस्टाग्राम पर फोटो वायरल कर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इंदौर: विजयनगर क्षेत्र में एक युवती को सोशल मीडिया पर ब्लैकमेल करने और धमकाने के मामले में पुलिस ने आरोपी रितेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पीड़िता के साथ दोस्ती का फायदा उठाकर उसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल करने की धमकी दी थी.विजय नगर थाने से मिली जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय आरती प्रजापति, जो कि वर्तमान में मेदांता हॉस्पिटल के पीछे रहने वाली है, ने थाना विजयनगर में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी रितेश वर्मा, जो पहले उसके साथ काम करता था, पहले दोस्त था लेकिन बाद में नशे की आदत के चलते झगड़े होने लगे.

जब पीड़िता ने आरोपी से दूरी बना ली, तो उसने बदला लेने के इरादे से उसकी और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया. पीड़िता पुलिस को बताया कि आरोपी 15 जनवरी से अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर उनकी साथ की तस्वीरें पोस्ट कर रहा था. जब युवती ने इन तस्वीरों को हटाने के लिए कहा, तो आरोपी ने न सिर्फ उसे गालियां दी, बल्कि धमकी दी कि अगर मुझसे बात नहीं करेगी तो तुझे मारकर फेंक दूंगा. घटना की गंभीरता को देखते हुए विजयनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है.

Next Post

भिंड में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Tue Feb 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिंड: जिले की झांकरी चौकी अंतर्गत झांकरी इटाएंदा रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्वालियर के ग्राम मठियापुरा के रहने वाले गंगा सिंह का परिवार अपनी […]

You May Like