अवकाश के दिन भी एसआईआर का चल रहा काम

बेगमगंज:एसआईआर का काम बहुत तेजी से चल रहा है। अवकाश होते हुए भी अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शौरभ मिश्रा के मार्गदर्शन में सभी बीएलओ अपने – अपने बूथ पर मुस्तेदी से जुटे हुए हैं।रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शौरभ मिश्रा ने बताया कि सिलवानी विधानसभा क्षेत्र क्र. 143 पर कार्यक्रम तेजी से चल रहा है। तैनात किए गए सभी बीएलओ अपने – अपने क्षेत्र में मुस्तेदी के साथ जुटे हुए है।

सिलवानी विधानसभा क्षेत्र 143 में बेगमगंज तहसील में 59 579 पुरूष मतदाता , महिला – 54 592 – कुल -167053 एवं सिलवानी तहसील में पुरूष – 61750 , महिला – 58127 , कुल – 119 877 है।पूरी विधानसभा क्षेत्र में पुरुष – 1213 29 एवं महिला – 112729 कुल 234050 मतदाता है।

जिनका घर-घर दस्तक देकर एसआईआर परीक्षण किया जा रहा है। लेकिन कुछ बीएलओ एक जगह बैठकर ही मतदाताओं को बुला रहे हैं और उन्हें कोरे फॉर्म देकर भरकर लाने के लिए बोल रहे हैं।निर्वाचन केंद्र पर तैनात कर्मचारी भी डटे हुए हैं । जो हरेक समस्या का समाधान करने के लिए तैयार है और अधिकारियों द्वारा भी निगरानी रखी जा रही है।

Next Post

पिता और सौतेली मां का कातिल निकला खुद बेटा

Sun Nov 16 , 2025
कटनी: बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम निगहरा में हुई दोहरी अंधी हत्या का बड़वारा पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मृतक दंपत्ति की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उनके ही बेटे ने की थी। कार्रवाई पुलिस […]

You May Like