कटनी: बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम निगहरा में हुई दोहरी अंधी हत्या का बड़वारा पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मृतक दंपत्ति की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उनके ही बेटे ने की थी। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, एएसपी संतोष डेहरिया और डीएसपी मुख्यालय ऊषा राय के निर्देशन में की गई।
घटना 15 नवंबर की है, जब फरियादी रघुनाथ श्रीवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके खेत की झोपड़ी में रहने वाले लल्लूराम कुशवाहा और उनकी पत्नी प्रभा कुशवाहा मृत अवस्था में पड़े हैं। दोनों के सिर और गर्दन पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
थाना प्रभारी उनि. केके पटेल ने अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर सूचनाओं के आधार पर मृतक के बेटे अभिषेक कुशवाहा (19) पर संदेह गहराया। पूछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार किया। युवक ने बताया कि एक वर्ष पहले हुए उसके एक्सीडेंट के खर्च को लेकर पिता अकसर ताने देते थे और सौतेली मां के कारण घर में लगातार विवाद रहते थे। रोज-रोज की कलह से परेशान होकर उसने रात में कुल्हाड़ी से वार कर दोनों की हत्या कर दी।
गिरफ्तारी कार्रवाई में डीएसपी मुख्यालय ऊषा राय, थाना प्रभारी केके पटेल, उनि. प्रदीप जाटव, सउनि. महेश प्रताप सिंह, सउनि. रामनाथ साकेत, प्रधान आरक्षक लालजी यादव, प्रधान आरक्षक राजकुमार सिंह, प्रधान आरक्षक बिरेन्द्र कुमार, आरक्षक गौरीशंकर राजपूत, आरक्षक शिवप्रकाश तिवारी, आरक्षक बृजलाल प्रजापति, आरक्षक रवि कोरी तथा ग्राम सुरक्षा समिति सदस्य कमलेश निषाद की विशेष भूमिका रही।
पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लेकर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।
