विभाग ने माध्यमिक शिक्षक को बनाया प्रभारी प्राचार्य
रतलाम/आलोट: विकासखण्ड के ग्राम खजूरी देवड़ा के शासकीय हाई सेकेण्डरी विद्यालय पर शनिवार को सरंपच ने नाराज पालकों के साथ विद्यालय पर ताला लगा दिया। उनका आरोप है कि विद्यालय समय पर नहीं खुल रहा है और विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं हो रही हैं।शनिवार को ग्राम खजुरी देवड़ा का शासकीय हाई सेकेण्डरी स्कूल समय पर नहीं खुला। समय पर विद्यालय के नहीं खुलने से नाराज पालक सरपंच प्रेमलता ईश्वरलाल परमार के पास पहुंचे।
विद्यालय के समय पर नहीं खुलने और पढ़ाई नहीं होने की शिकायत की। सरपंच श्रीमती प्रेमलता ईश्वरलाल परमार पालकों के साथ विद्यालय पर पहुंची। यहां विद्यालय नहीं खुला था। विद्यार्थियों से जानकारी लेने पर पता चला कि विद्यालय समय पर नहीं खुल रहा है और शिक्षक भी नहीं हैं। ऐसे में विद्यार्थी के अभिभावक आक्रोशित हो गए। इस पर सरपंच प्रेमलता ईश्वरलाल परमार ने विद्यालय पर ताला लगा दिया।
शिक्षक विहिन शाला, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक को प्रभारी बनाया
जिले के आलोट विकासखण्ड के ग्राम खजूरी देवड़ा में शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय शिक्षक विहिन हैं। विभाग ने इस विद्यालय का प्रभार माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक नारायण पंवार को प्रभारी प्राचार्य बनाकर सौंपा हैं। ऐसे में स्कूल संचालक नियमों के अनुरूप नहीं हो रहा हैं।
पिछले वर्ष अतिथियों के भरोसे की पढ़ाई
सरपंच प्रेमलता ईश्वरलाल परमार ने बताया कि पिछले वर्ष से हायर सेकेंडरी स्कूल होने के बाद एक भी शिक्षक नहीं है। माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक नारायण पंवार को यहां का प्रभार सौंपा गया है। उसके बावजूद भी पिछले वर्ष विद्यार्थियों ने अतिथि शिक्षकों के भरोसे पढ़ाई करके जिले और प्रदेश में नाम रोशन किया है।
शिक्षकों की शीघ्र व्यवस्था करने की मांग
दरबारसिंह देवड़ा, मंगलसिंह,नारायणसिंह, ईश्वरलाल, गनी भाई, सलीम भाई, कालू हुसैन आदि ने बताया कि शासकीय हाई सेकेण्डरी विद्यालय में विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं हो पा रही हैं। विद्यालय पर शिक्षक नहीं हैं। विभाग और सरकार से शिक्षकों की शीघ्र व्यवस्था करने की मांग की।