ग्वालियर की राशि धवल का एमपी अंडर 15 क्रिकेट टीम में चयन, पिता निगमकर्मी

ग्वालियर: ग्वालियर नगर निगम के एएचओ पवन धवल की 12 वर्षीय पुत्री राशि धवल ने पिछले दिनों अपने बेहतर प्रदर्शन में एमपी अंडर 15 क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ली है। अब वह मध्यप्रदेश की टीम का पुणे में आयोजित राज्यों के वनडे मुकाबलों में प्रतिनिधित्व करेंगी। राशि धवल को एमपीसीए की अंडर 15 टीम में चुन लिया गया हैं।

ग्वालियर के लक्ष्मणपुरा क्षेत्र वार्ड 31 की रहने वाली 12 वर्षीय राशि धवल नगर निगम कर्मचारी पवन धवल व संगीता धवल की पुत्री हैं और आज एमपी टीम के सिलेक्शन में उसके बेहतर प्रदर्शन पर चयन कर लिया गया है। राशि धवल लेग ब्रेक की करिश्माई गेंदबाज है और अपने कोच नावेद खान के अंडर में लगातार प्रेक्टिस करती है। राशि धवल की इस सफलता पर उनके शुभचिंतकों व परिवारीजनों ने बधाई दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Next Post

कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में इस बार 159 लोगों की हुई सुनवाई

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर : जन-सुनवाई में आईं जमीन संबंधी समस्याओं को गंभीरता से लें और समय-सीमा में उनका निराकरण करें। वर्तमान में चल रहे राजस्व महाअभियान 3.0 के दायरे में लेकर भी लोगों की जमीन संबंधी समस्याओं का निराकरण […]

You May Like