खंडवा। हरसूद नगर परिषद कार्यालय में सीएमओ मोनिका पारधी पर पूर्व ड्राइवर ने तीन राउंड फायर कर दिए। सीएमओ ने उसे नौकरी से निकाला था। बीच बचाव में एक राजस्व निरीक्षक भी घायल हुआ है। फायर करने वाले ने उनके सिर पर पिस्तौल का बट मारकर घायल कर दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। आरोपी नामदेव को गिरफ्तार कर लिया गया है । उससे पिस्टल भी जप्त कर ली है।
हरसूद के इतिहास में ऐसी घटना पहली बार हुई है। पिस्टल कहां से लाई गई थी? इसकी भी जानकारी पुलिस एकत्रित कर रही है। आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। उस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। मोनिका पारधी की नौकरी ज्यादा नहीं हुई है। वे खंडवा नगर निगम में भी कार्य कर चुकी हैं। इसके बाद ओंकारेश्वर व हरसूद नगर परिषद में सीएमओ भी रही हैं।
तीन बार चूका निशाना
हरसूद नगर परिषद में सीएमओ के दफ्तर में सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे एक युवक पिस्टल लेकर पहुंच गया। उसने दनादन 3 राउंड फायर किए। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। युवक को हाल ही में ड्राइवर की नौकरी से निकाला गया था। वह इसी बात से नाराज होकर सीएमओ को जान से मारने परिषद कार्यालय पहुंच गया। पुलिस ने घटनास्थल से देशी कट्टा बरामद कर लिया है। आरोपी को भी हिरासत मे लिया गया है।
पूर्व ड्राइवर है विशाल नामदेव
देशी पिस्टल लेकर फायरिंग करने वाला विशाल नामदेव है। वह नगर परिषद में सीएमओ का ड्राइवर था। उसके खिलाफ लोगों ने शिकायतें की थीं। सीएमओ मोनिका पारधी ने कारण बताओ नोटिस दिया, तो संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दिया। इस पर सीएमओ ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। तब से वह आहत था।
सीएमओ के पहुंचते ही चली गोलियां
सोमवार परिषद कार्यालय खुलने के बाद जैसे ही सीएमओ दफ्तर में पहुंचीं, तो वह भी आ धमका और फायरिंग शुरू कर दी। बीच-बचाव में राजस्व निरीक्षक शर्मा घायल हुआ। विशाल नामदेव ने फायरिंग के दौरान एक के बाद एक 3 राउंड चलाए। गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को गोली नहीं लगी। विशाल के टारगेट पर सीएमओ मोनिका पारधी थीं, लेकिन वह भी बाल-बाल बच गईं।
पिस्टल छोड़कर भाग फायरबाज
सीएमओ के दफ्तर में मौजूद पार्षद इरशाद पठान, अर्जुन राजपूत, राहुल बौरासी व राजस्व निरीक्षक राकेश शर्मा ने बीच-बचाव किया। इस दौरान राकेश शर्मा को आरोपी ने सिर पर कट्टे का बट मारकर घायल कर दिया। जिन्हें हरसूद अस्पताल में एडमिट किया है। पिस्टल छोड़कर आरोपी भाग निकला। टीआई अमित कोरी के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ ह्त्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे हिरासत मे ले लिया गया है।