दुष्कर्म के बाद हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

भिंड, 15 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले की देहात थाना पुलिस ने डेढ़ वर्ष पूर्व एक किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को डेढ़ वर्ष पहले उदोतपुरा गांव के एक खेत में एक किशोरी का शव मिला था। मृतिका के गले में उसके दुपट्टा से फांसी लगाकर हत्या की गयी थी। घटना की जांच के बाद पुलिस ने नीरज बघेल और उसके साथी सालिगराम को कल गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी नीरज बघेल ने बताया कि उसका किशोरी से प्रेम प्रसंग था, लेकिन किशोरी द्वारा उसके साथ धोखा दिया गया, जिससे वह गुस्से में आकर अपने साथी सालिगराम के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में हत्या कर दी।

Next Post

आईओसी ने 14 रूसी एथलीटों को पेरिस ओलंपिक में प्रवेश की अनुमति दी

Sat Jun 15 , 2024
मॉस्को, 15 जून (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने पहले 14 रूसी एथलीटों को व्यक्तिगत तटस्थ एथलीटों के रूप में पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में प्रवेश की अनुमति दी है। आईओसी ने एक बयान जारी कर जिन एथलीटों को प्रवेश की अनुमति दी है, उनके एथलीट रोड साइक्लिंग (तमारा द्रोणोवा, […]

You May Like