जयंत एवं बैढ़न में निकाली गई भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा

सिंगरौली : भगवान जगन्नाथ जी की रविवार की शाम जयंत के यज्ञशाला परिसर के अलावा बैढ़न में भी विशाल रथ यात्रा निकाली गई। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा में शामिली हुये।जयंत में श्री श्री जगन्नाथ जन सेवा समिति सिंगरौली के द्वारा आज 7 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा निकाली गई। इसकी शुरूआत आज जयंत यज्ञशाला परिसर से जयंत जीएम ऑफिस के रास्ते से होते हुये गोल मार्केट के समीप उल्लास भवन एवं श्रमिक मनोरंजन केन्द्र तक रथ यात्रा निकाली गई। इस तरह का आयोजन 15 जुलाई तक चलेगा।

रथ यात्रा के दौरान विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी एवं जयंत चौकी प्रभारी अभिषेक पण्डेय सहित भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से शामिल था। वही हनुमान समिति बैढ़न के दौरान प्रभु जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली गई। हनुमान मंदिर से तुलसी मार्ग, काली मंदिर मार्ग होते हुये उत्कृष्ट विद्यालय मार्ग में भ्रमण कर वापस हनुमान मंदिर परिसर में समापन किया गया। इस दौरान शहर के श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ जी का उद्घोष कर पुष्पवर्षा करते हुये गाजेबाजे के साथ श्रद्धालु झुमते रहे।

Next Post

गंगोत्री रिसार्ट में भगवान भोलेनाथ की हुई प्राण प्रतिष्ठा

Mon Jul 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पंच दिवसीय भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा महा महोत्सव में उमड़े हजारों श्रद्धालु सीधी :शहर के गंगोत्री रिसार्ट में पंच दिवसीय भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा महा महोत्सव का आज समापन हो गया। महा महोत्सव के दौरान […]

You May Like