नवभारत न्यूज
खंडवा। जिले में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है। रूक रूककर बारिश हो रही है। धूप छांव के साथ शहर में किश्तों में बारिश हो रही है। बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।
पहली ही तेज बारिश ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी। थोड़ी सी ही बारिश में शहर में जगह-जगह बने गड्ढे नालियों की गंदगी वाले पानी और कीचड़ से भर गए। राहगीरों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ा। तीन पुलिया पर नालों की गंदगी दो घंटे से ज्यादा बही। रबड़ी की तरह बहे पानी ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया।
किसानी दुकानों पर भीड़
अब बारिश के साथ ही किसान बुआई की तैयारियों में भी लग जाते हैं, इसलिए खेती से जुड़ी सामग्री की भी खरीदारी के लिए भीड़ भी देखी गई। खेती किसानी में काम आने वाले औजार एवं खाद बीज की दुकानों पर बारिश होने से किसान खरीददारी करने पहुंचे। रात में फिर हुई बिजली की लुका-छीपी शनिवार रात में हुई बारिश के चलते कई क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई।
बिजली वालों के कान खींचे प्रशासन
बिजली विभाग के दफ्तरों में फोन लगाने पर फोन इंगेज आता रहा। जिस कारण लोगों में गुस्सा भी देखा गया। लोगों का साफ कहना था कि साल भर मेंटेनेंस के बाद भी बिजली विभाग थोड़ी सी बारिश व आंधी में बिजली बंद क्यों कर देता है? दो साल से शहर में मेंटनेस एरिया वाईज किया गया। जिस एरिये में मेंटनेंस का कार्य किया जाता था, वहां पर सुबह से ही कई घंटों तक बिजली बंद की जाती थी। वर्तमान में उसके बाद भी हालात जस के तस हैं। बिजली विभाग के आलाधिकारी इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आने वाले समय में लगातार बारिश होगी तब हालात क्या बनेंगे, यह तो वक्त ही बताएगा।
गंदगी सडक़ पर,महामारी को न्योता
शहर के मुख्य बाजारों में भी नालियों का पानी सडक़ पर आ गया। जलभराव से मौसमी बीमारियों और मच्छरों के पनपने का खतरा भी बन गया है। इस पर तुरंत ध्यान दिया जाना आवश्यक है। ग्रामीणों ने बाजार पहुंच कर की खरीदारी बरसात का मौसम आते ही लोग बड़ी संख्या में बारिश से बारिश से बचाव की सामग्री खरीदने बाजार पहुंचे। बाजार पहुंचकर ग्रामीणों ने बरसाती और तिरपाल की जमकर खरीदारी की। बारिश के मौसम में लोग छतों पर बारिश से बचाव के लिए अपने घरों पर तिरपाल ढकते हैं। छतरी और बरसाती की दुकानों पर भी भीड़ दिखाई देने लगी है।