फेडएक्स/जेए आईटीसी में क्षेत्रीय फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे 6 छात्र

नयी दिल्ली 9 जुलाई (वार्ता) फेडरल एक्सप्रेस कॉर्पोरेशन ने 2024 फेडएक्स/जूनियर अचीवमेंट इंटरनेशनल ट्रेड चैलेंज (फेडएक्‍स/जेए आईटीसी) इंडिया नेशनल प्रतियोगिताओं के छह विजेताओं की घोषणा की है। विजेता अब अगस्त 2024 में आयोजित होने वाली फेडएक्‍स/जेए आईटीसी एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व लेंगे।
कंपनी ने आज यहां कहा कि पिछले चार वर्षों से फेडएक्स भारतीय युवाओं की तरक्की और विकास को बढ़ावा देने के लिए जेए इंडिया के साथ काम कर रहा है। आईटीसी कार्यक्रम के माध्यम से, फेडएक्स और जेए इंडिया छात्रों के लिए वैश्विक व्यापार पर केंद्रित टीम गतिविधियों और विशिष्ट वर्कशॉप का आयोजन करता है। इससे वाणिज्य के क्षेत्र में लीडर के रूप में उनकी भविष्य की सफलता का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
क्षेत्रीय फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्‍व करने वाले 6 छात्रों में स्‍ट्रॉबेरी फील्‍ड्स हाई स्‍कूल, चंडीगढ़ के करण बरार, अथर्व तेग रट्टन , डॉ बीआर आम्‍बेडकर स्‍कूल ऑफ स्‍पेश्‍यलाइज्‍ड एक्‍सीलेंस, कालकाजी नयी दिल्ली के अंश बेनीवाल, रश्‍मि सिन्‍हा , स्‍कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्‍कूल, ग्रुरूग्राम की गायत्री सरीन और काशवी कुमार शामिल है।
महामारी के बाद यह पहली बार है, जब इस वर्ष एशिया पैसिफिक रीजनल फाइनल का आयोजन होगा। अगस्त में सिंगापुर में होने वाले इस प्रतियोगिता में भारतीय विजेता हॉन्गकॉन्ग, जापान, इंडोनेशिया, कोरिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम के छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। प्रतियोगियता का यह फॉर्मेट इन छात्रों को आपसी साझेदारी के तहत विचार-मंथन, सूचनाओं और जानकारियों के आदान-प्रदान व पूरे क्षेत्र की समृद्ध संस्कृतियों से आने वाले प्रतियोगियों के साथ रचनात्मक चर्चा में शामिल होने का अनूठा अवसर प्रदान करता है।

Next Post

हॉकी इंडिया साउथ जोन चैंपियनशिप 10 जुलाई से आंध्र प्रदेश में

Tue Jul 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली, 09 जुलाई (वार्ता) दूसरी हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष और महिला साउथ जोन चैंपियनशिप 10 से 17 जुलाई तक आंध्र प्रदेश के कडप्पा में आयोजित की जायेगी। इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। पुरुष […]

You May Like