जबलपुर: लार्डगंज थाना क्षेत्र में पूर्व के विवाद को लेकर दो सगे भाइयों पर हत्या के इरादे से जानलेवा हमला करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक बुलट एक एक्सेस वाहन दो चाकू जप्त कर ली गई है।
कोतवाली सीएसपी रितेश कुमार शिव ने बताया कि 17 अक्टूबर को पूर्व विवाद में हुए विवाद पर आयुष सोनकर, प्रांजल सोनकर, साहिल सोनकर, अभिषेक सोनकर, भोला सोनकर व एक अन्य द्वारा एक राय होकर जान से मारने की नियत से चाकू मारकर कर अक्षय समुदे्र और उसके भाई आयुष समुदे्र पर हमला किया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी प्रांजल उर्फ भविष्य सोनकर पिता शंकर उर्फ जितेन्द्र सोनकर 29 वर्ष, आयुष उर्फ आकाश सोनकर, भोला उर्फ अंकुश सोनकर, अभिषेक उर्फ बाबू सोनकर, साहिल सोनकर 21 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।