नोएडा, 30 जुलाई (वार्ता) हेरिटेज एक्सपीरिएंशियल ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने हेरिटेज स्कूल नोएडा के साथ एक नया सफर शुरू किया है। हेरिटेज स्कूल नोएडा अब हेरिटेज एक्सपीरिएंशियल ग्रुप ऑफ स्कूल्स का पूर्णतः इंटीग्रेटेड सदस्य बन जाएगा।
संस्थान ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस स्कूल को द हेरिटेज एक्सपीरिएंशियल लर्निंग स्कूल, नोएडा (एचएक्सएलएस नोएडा) के नाम से जाना जाएगा, और इसकी बागडोर कोर हेरिटेज एक्सपीरिएंशियल लीडरशिप टीम द्वारा संभाली जाएगी। इस बदलाव के साथ स्कूल में अनुभव द्वारा सिखाने की शिक्षण पद्धति और पाठ्यक्रम दोनों में काफ़ी सुधार होगा। साथ ही एचएक्सएलएस नोएडा और गुड़गांव में हेरिटेज एक्सपीरिएंशियल लर्निंग स्कूलों के बीच विधियों का आदान प्रदान बढ़ेगा।
यहां के विद्यार्थियों को गहनता से सिखाए गए वास्तविक दुनिया के अनुभवों से बहुत फायदा होगा, जो गुड़गांव में हेरिटेज एक्सपीरिएंशियल लर्निंग स्कूलों में पहले से ही आजमाए जा रहे हैं। सीखने का ऐसा माहौल आज की भाग दौड़ भरी दुनिया में सफलता के लिए गहन जुड़ाव, सकारात्मक सोच और जरूरी कौशल को बढ़ावा देता है।
नोएडा में आधुनिकता से लैस परिसर सहयोगात्मक और व्यक्तिगत शिक्षा का सटीक मेल है, यह अलग – अलग आयु वर्ग के शिक्षार्थियों के लिए क्यूरेटेड एकेडमिक और को- करिकुलर से जुड़े बुनियादी ढांचे को पेश करता है। इस बड़े बदलाव से अनुभवात्मक शिक्षा, साक्षरता, संख्यात्मकता, डिजाइन थिंकिंग, मेकर-सेंटर्ड शिक्षा और सामाजिक भावनात्मक शिक्षा जैसे क्षेत्रों पर स्कूल और भी बेहतर तरीके से फोकस कर सकेगा।