जबलपुर। शहर के गोहलपुर क्षेत्र में देर रात 3 बजे के लगभग एक बारात घर में अचानक आग लग गई, आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया, जिसकी लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगी। खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई, जिन्होने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्रि दुर्घटना में बारात घर में रखा टेंट, फर्नीचर सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
बताया गया है कि गोहलपुर स्थित बारातघर में देर रात तीन बजे के लगभग अचानक आग लग गई, बारात घर में आग देख मौजूद युवक अजय पटेल घबरा गया, उसने तत्काल दमकल विभाग व पुलिस को खबर दी, जब तक फायर बिग्रेड की गाडिय़ां पहुंची आग विकराल रुप धारण कर चुकी थी, जिसकी लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगी। बारात घर में आग देख आसपास के लोगों सहित राह चलते लोग भी रुक गए। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटों को देख आसपास के कई लोग घरों से निकलकर सड़क पर आ गए. मौके पर पहुंची दमकल की गाडिय़ों ने दो घंटे तक लगातार पानी डाला तब आग बुझ सकी. आगजनी की घटना में बारात घर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।