अनंतपुर (वार्ता) संजू सैमसन (नाबाद 89), देवदत्त पड़िक्कल (50), श्रीकर भरत (52) और रिकी भुई (56) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत इंडिया डी ने गुरुवार को दलीप ट्रॉफी के पाचवें मुकाबले में पांच विकेट पर 306 रन के साथ बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिया है।
आज यहां इंडिया बी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया डी के देवदत्त पड़िक्कल और श्रीकर भरत की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 105 रन जोड़े। नवदीप सैनी देवदत्त पडिक्कल (50) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद मुकेश कुमार ने श्रीकर भरत (52) को भी आउट कर पवेलियन भेज दिया। रिकी भुई ने निशांत सिंधु के साथ पारी संभालने का प्रयास किया। राहुल चाहर ने निशांत सिंधु (19) को आउट कर इंडिया डी को तीसरा झटका दिया। कप्तान श्रेयस अय्यर (शून्य) और रिकी भुई (56) रन बनाकर आउट हुये।
आज दिन का खेल समाप्त होने पर इंडिया डी ने पांच विकेट पर 306 रन बना लिये है और संजू सैमसन (नाबाद 89) और सारांश जैन (नाबाद 26) क्रीज पर मौजूद थे।
इंडिया बी की ओर से राहुल चाहर ने तीन विकेट लिये। नवदीप सैनी और मुकेश कुमार ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।