जबलपुर: महगवां रोड स्थित जंगल में सजे जुआ फड़ पर पुलिस ने रेड मारी। फड़बाज रोहित सोनकर और जुआरी वाहन छोडक़र भाग गए। पुलिस मौके से नगद 1500 रूपये एवं 1 तबेरा कार, 4 दुपहिया वाहन जप्त कर लौट आयी।
जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी को सूचना मिली कि देवरी महगवा रोड़ स्थित जंगल में रोहित सोनकर जुआ खिलवा रहा है। जिसके बाद बरेला पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को देखकर जंगल में अंदर की ओर फड़बाज और जुआरी भाग गये, जुए के फड़ से 1500 रूपये नगद एवं ताश के 52 पत्ते और वाहन जप्त किए गये। फड़बाज रोहित सोनकर निवासी ग्राम पूरवा और जुआरियों की तलाश जारी है।