इंदौर. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मीडिया के माध्यम से 5 अगस्त से पानी के बिल की राशि का वन टाइम सेटलमेंट करने की योजना का लाभ लेने के जनता से अपील की है. उक्त स्कीम 25 अगस्त तक चलेगी , इसमें 50 प्रतिशत राशि की छूट रहेगी ।इसमें 31मार्च 2023 से पहले के सभी जलकर बकाएदार शामिल है। उन सभी बकायादारों को निगम ने एक बार में 50 प्रतिशत राशि जमा कर अपने बकाया को खाते में जीरो करने की सुविधा दी है। इसके लिए हर जोन पर व्यवस्था की गई है और शिविर भी लगेंगे । पार्षद के माध्यम भी आप जल कर बकाया राशि का भुगतान कर रसीद प्राप्त कर सकते है. महापौर ने बताया कि करीब 25 – 30 सालों में निगम की जल कर राशि 560 करोड़ रूपए का बकाया है। इसलिए जनता को मौका देकर राशि जमा करने का अवसर प्रदान किया है। साथ ही एक हजार ऐसे खाताधारक है , जिसकी परेशानी यह है कि उनके यहां बिल आता है , लेकिन पानी नहीं। उनके लिए अलग से करवाई की जाएगी.
Next Post
निगम को 125 करोड़ आय होने का अनुमान
Sat Aug 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर. नगर निगम ने इस साल बजट में विभिन्न करों में दर वृद्धि की है. कर वृद्धि से निगम को 125 करोड़ की आय ज्यादा होने का अनुमान है. 30 जुलाई को नगर निगम ने अपना सामान […]

You May Like
-
2 months ago
मुरैना की बुजुर्ग महिला महाकुंभ में भटकीं