इंदौर. पलासिया थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर और फरार धोखेबाज को गिरफ्तार किया है जिसने मल्टीलेवल मार्केटिंग और इन्वेस्टमेंट के नाम पर दर्जनों लोगों को अपना शिकार बनाया और उन्हें करोड़ों रुपए का चुना लगा दिया। पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है ये खतागार कुछ बड़े राज उगलेगा.
पलासिया थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि सचिन दहाड़े को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पिछले कुछ सालों में एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी और इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक ऐसा जाल बुना की उसके चुंगल में कई निवेशक फसते चले गए. लालच देने में माहिर सचिन जब लोगों यानी निवेशकों को समय रहते रिटर्न नहीं दे पाया तो 20 से 22 पीडि़तों ने पिछले साल जनवरी में आरोपित के विरुद्ध पुलिस में शिकायत कर दी अब वही आरोपित सचिन पुलिस गिरफ्त में आने के बाद रिमांड पर है, जिससे पलासिया थाना पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है.प्रारंभिक पूछताछ में केवल दो करोड़ का आंकड़ा सामने आया है लेकिन ये आंकड़ा जल्द बढ़ेगा। कई पीडि़त ऐसे हैं जो पुलिस तक पहुंचने की हिम्मत जुटा रहे है. दरअसल सचिन ने कॉन्सेज नाम की कंपनी बनाई थी।
वो इसी कंपनी के नाम पर बड़ी बड़ी होटल्स में मीटिंग कर शिकार तलाशता था और निवेश करवा लेता था.