कार से 50 हजार कीमत के 13 पेटी देशी-विदेशी शराब जप्त

अवैध शराब तस्करी करते वाहन को सरई पुलिस ने किया जप्त

सरई : सरई पुलिस ने वाहनों की जांच पड़ताल के दौरान बीती रात एक लग्जरी कार वाहन से तकरीबन 13 पेटी देशी-विदेशी शराब बरामद कर कार वाहन को जप्त कर कार चालक के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जप्त शराब की कीमत तकरीबन 51400 रूपये की है। उक्त कार्रवाई एसपी निवेदिता गुप्ता, एएसपी शिवकुमार वर्मा के निर्देश एवं एसडीओपी देवसर राहुल कुमार के मार्गदशन में थाना प्रभारी सरई ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई।सरई पुलिस सूूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल की शाम जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम ठरकठैला से कन्हैयादह तरफ एक सफेद कार में अवैध शराब रखकर बिक्री करने के लिये ले जा रहा है। तब मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी सरई के निर्देश पर सउनि उपेन्द्र सिंह भदौरिया हमराह स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही किया।

जहां एक सफेद रंग के ईको स्पोर्ट कार क्रमांक डीएल 10 सीएफ 6375 पुलिस को देखकर कार छोड़कर भाग गया। वाहन की तलासी के दौरान 3 कार्टून पावर कुल बियर, 2 कार्टून पावर कुल केन, 5 पेटी देशी मशाला मदिरा, 3 पेटी देशी प्लेन मदिरा कीमती 51400 रूपये का अवैध शराब पाया गया। मौके से 3 कार्टून पावर कुल बियर, 2 कार्टून पावर कुल केन, 5 पेटी देशी मशाला मदिरा, 3 पेटी देशी प्लेन मदिरा कीमती 51400 एवं वाहन की कीमती 500000.00 रूपये कुल कीमती 551400 रूपये जप्त कर थाना सरई में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर वाहन स्वामी एवं चालक की पता तलाश की जा रही है। उक्त कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक उपेन्द्र सिंह भदौरिया, आरक्षक 719 ओमप्रकाश शर्मा, आरक्षक 162 सदन कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

तुरंत फस्र्ट ऐड देने से घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है: डीके

Mon Apr 29 , 2024
रेडक्रॉस द्वारा माइनिंग विभाग के युवा छात्रों को दिया गया 4 दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, प्रशिक्षक ने कई अहम बिन्दुओं से कराया अवगत सिंगरौली : इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली द्वारा संचालित प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण का कार्यक्रम रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के दिशा-निर्देशन एवं चेयरमैन एस डी […]

You May Like