नेवी अफसर के सूने मकान पर चोरों का धावा

भोपाल 2 अगस्त. कोहेफिजा में रहने वाले एक नेवी अफसर के सूने मकान पर चोरों ने धावा बोला और हजारों का सामान चोरी कर ले गए. बदमाशों ने खिड़की की ग्रिल निकालकर भीतर प्रवेश किया था. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक विपिन मिश्रा (33) विट्ठल नगर गुफा मंदिर रोड पर रहते हैं और इंडियन नेवी में चीफ पेटी ऑफिसर हैं. बीती 21 जुलाई को वह मकान पर ताला लगाकर परिवार के साथ अपने घर ग्वालियर चले गए थे. वहां परिवार वालों को छोडऩे के बाद शासकीय कार्य से दिल्ली चले गए. गुरुवार दोपहर विपिन दिल्ली से घर पहुंचे तो अंदर का सामान बिखरा पड़ा मिला है. बेडरूम में रखी लकड़ी की अलमारी भी खुली मिली और सामान बिखरा पड़ा था. अंदर रखे जेवरात गायब थे. बदमाशों ने खिड़की की ग्रिल निकालकर अंदर प्रवेश किया था. बदमाश घर से कितना सामान और जेवरात चोरी करके ले गए हैं, इसका खुलासा पत्नी के लौटने के बाद हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

 

0000000000

 

आश्रम की दानपेटी से हजारों रुपए चोरी

भोपाल, 2 अगस्त. लालघाटी कोहेफिजा स्थित साबिह बंदगी आश्रम से चोर दानपेटी चोरी कर ले गए. पेटी से रुपए निकालने के बाद उसे आश्रम के पीछे फेंककर भाग निकले. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मोहन नेमा (63) चौकसे नगर बैरसिया रोड पर रहते हैं और जुमेराती में चाय-पत्ती तथा सुपारी का व्यवसाय करते हैं. वह लालघाटी स्थित साहिब बंदगी आश्रम के ट्रस्टी भी हैं. हर महीने दानपेटियों से पैसे निकालकर आश्रम के कामों में खर्च करते हैं. एक अगस्त को देखा तो आश्रम की दापनेटी गायब थी. आसपास तलाश करने पर आश्रम से कुछ दूरी पर दानपेटी खाली पड़ी मिली और अंदर रखे रुपये गायब थे. दानपेटी के भीतर कितनी धनराशि थी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

 

00000000000

 

जेवरात, बर्तन और नकदी समेत हजारों का माल चोरी

भोपाल, 2 अगस्त. बिलखिरिया स्थित एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोर जेवरात, बर्तन और नकदी समेत हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गए. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अंकुश श्रीवास (24) ग्राम कोलुआ खुर्द थाना बिलखिरिया में रहता है और प्रायवेट काम करता है. उसके दो मकान हैं. एक मकान में अंकुश अपनी मां और भाई-भाभी के साथ रहता है, जबकि दूसरे मकान में उसकी बहन महिमा रहती है. बुधवार रात करीब दस बजे महिमा अपने घर में ताला लगाकर मां के घर आ गई थी. सुबह करीब पांच बजे वापस घर लौटी तो ताला टूटा मिला और अंदर सामान बिखरा पड़ा था. चैक करने पर बेड के अंदर रखे गगरा, कसेड़ी, कड़ाही, पीतल की थाली, कासे की थाली, एलईडी टीवी, मंगल सूत्र का पैंडिल, चांदी की पायल, एवं 16000 रूपये नकदी गायब थे. रुपयों वाला बैग घर के बाहर पड़ा मिला. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Next Post

शिक्षा विभाग के गबन कांड का है ट्रेजरी कनेक्शन ?

Fri Aug 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ट्रेजरी विभाग को कैसे मिली क्लीन चिट,पिछली जांच में दो बाबू को किया था निलंबित छिंदवाड़ा।जिले में बहुचर्चित शिक्षा विभाग के गबन कांड में बीते दिनों 16 दोषियों पर जिला प्रशासन के द्वारा एफ आई आर दर्ज […]

You May Like