बेरूत, 18 अगस्त (वार्ता) लेबनान में फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के प्रवक्ता अहमद अब्दुल हादी ने रविवार को कहा कि बंधक वार्ता के पहले चरण में कोई प्रगति नहीं दिखी है।
कतर, मिस्र, अमेरिका और इज़राइल की भागीदारी के साथ गुरुवार और शुक्रवार को दोहा में गाजा पट्टी में युद्धविराम पर वार्ता हुई। संघर्ष विराम की शर्तों पर विशिष्ट जानकारी की कमी के कारण हमास नेतृत्व ने वार्ता में भाग लेने से इनकार कर दिया।
‘एक्सियोस’ समाचार पोर्टल ने शनिवार को इस मामले से परिचित अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का लक्ष्य अगले सप्ताह के अंत तक गाजा युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते को अंतिम रूप देना और ईरान और लेबनानी आंदोलन हिजबुल्लाह को इजरायल पर हमलों से रोकने प्रयास है।