डॉक्टर और मरीजों के परिजनों को मिलेगी अलग- अलग जगह,सुधरेगी पार्किंग व्यवस्था
जबलपुर:सेठ गोविंद दास विक्टोरिया जिला अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था आए दिन चरमराई रहती हैं, जिसमें कहीं ओपीडी के रास्ते में वाहन खड़े रहते हैं, तो कहीं एंबुलेंस की पार्किंग की जगह पर अन्य वाहन पार्क रहते हैं। जिसके कारण यहां पर पूरी तरह से पार्किंग की काफी समस्याएं होती हैं। इसके अलावा डॉक्टर के लिए भी पार्किंग की पर्याप्त सुविधा न होने के कारण जिला अस्पताल में शासन द्वारा नई मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जाने की तैयारी की जा रही है। सिविल सर्जन डॉक्टर मनीष मिश्रा ने बताया कि जिला अस्पताल में नई बिल्डिंग बनने के कारण अब पार्किंग के लिए जगह कम पड़ गई है, जिसके लिए जिला प्रशासन और राज्य शासन पत्र लिखकर पार्किंग बनने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, अब इस प्रस्ताव के तौर पर लगभग तीन मंजिला मल्टी लेवल पार्किंग बनने की व्यवस्था की जा रही है।
मरीजों और डॉक्टर की पार्किंग अलग- अलग
सिविल सर्जन डॉक्टर मनीष मिश्रा के अनुसार शासन को पत्र भेज कर मल्टी लेवल पार्किंग की मांग की गई है। जिसमें मरीज और उनके परिजनों के लिए अलग और डॉक्टर के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी। जिससे दोनों ही लोगों के लिए अलग-अलग पार्किंग बनाई जाने की तैयारी है। जानकारी के अनुसार मल्टीलेवल पार्किंग में ऊपर की दो मंजिलों पर डॉक्टर के लिए रजिस्टर्ड पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी, जिसमें उनके नाम अनुसार वहां पर पार्किंग बनाई जाएगी। इसके अलावा पहली मंजिल पर मरीज एवं उनके परिजनों की लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। जिससे जिला अस्पताल के अंदर पार्किंग की व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू हो जाएगी और लोगों को किसी प्रकार से कोई समस्या यहां आने-जाने में नहीं होगी।
जिला प्रशासन और शासन को भेजा है प्रस्ताव
जिला अस्पताल में रोजाना पार्किंग को लेकर सवाल उठते हैं, जिसके चलते पूरे अस्पताल परिसर में जगह-जगह अव्यवस्थित रूप से वाहन खड़े रहते हैं। जिसके कारण ओपीडी में आने जाने वाले मरीज और उनके परिजनों को काफी समस्याएं होती हैं। इसके अलावा पार्किंग ठेकेदार द्वारा भी पार्किंग शुल्क लेने के बाबजूद भी व्यवस्थित रूप से वाहनों को नहीं खड़ा करवाया जाता है। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन द्वारा जिला प्रशासन और शासन को मल्टी लेवल पार्किंग बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा है,जिससे जिला अस्पताल की पार्किंग व्यवस्था बनी रहे।
इनका कहना है
जिला अस्पताल में पार्किंग की सुविधा को देखते हुए राज्य शासन से अस्पताल परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग बनवाने के लिए प्रस्ताव भेजा है, जिसके चलते जल्द ही अब जिला अस्पताल में मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जायेगी।
डॉ मनीष मिश्रा,
सिविल सर्जन