बुलेट सवार दूसरे घायल का इलाज जारी
भोपाल:राजधानी के खजूरी इलाके में सोमवार रात बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि बुलेट बाइक पर सवार दूसरे युवक का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. इधर अन्य इलाकों में अलग-अलग कारणों से कई लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने सभी मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक हरिओम पुत्र जगदीश वर्मा (24) ग्राम केकडिय़ा थाना खजूरी सड़क में रहता था. सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपनी प्लैटिना बाइक से घर से निकला था. ग्राम तूमड़ा जोड़ पर सड़क क्रास करते समय भोपाल से इंदौर की तरफ जा रही बुलेट बाइक से उसकी टक्कर हो गई. इस हादसे में हरिओम और बुलेट बाइक पर सवार युवत चेतन निवासी छिंदवाड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हरिओम ने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. गंभीर रूप से घायल चेतन का इलाज चल रहा है.
युवक की संदिग्ध हालत में मौत
कटारा हिल्स थानांतर्गत हैवंस लाइफ कालोनी में रहने वाले सौरभ शर्मा (41) की सोमवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिजन उन्हें इलाज के लिए एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है.
गिरने से घायल हुई महिला की मौत
ऐशबाग थानांतर्गत ओल्ड सुभाष नगर में रहने वाली गौरी पंजीयार (57) गृहणी थी. सोमवार दोपहर वह बाथरूम में फिसलकर गिरने से घायल हो गई थी. उन्हें इलाज के लिए जयप्रकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है.
बेहोशी की हालत में मिले युवक की मौत
अयोध्या नगर थानांतर्गत मिनाल गेट के पास बेहोशी की हालत में मिले संतोष लोधी (38) को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. संतोष मूलत: उदयपुर राजस्थान का रहने वाला था. वह क्रेशर बस्ती अयोध्या नगर में रहता था, लेकिन पिछले कुछ समय से औबेदुल्लागंज में रहता था और टेलरिंग का काम करता था. वह मिनाल गेट तक कैसे पहुंचा था, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
फुटपाथ से बुजुर्ग व्यक्तियों के शव बरामद
टीला जमालपुरा पुलिस ने सिंधी कालोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास पुटपाथ से अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की लाश बरामद की. मृतक की उम्र करीब साठ वर्ष बताई गई थी. मंगलवारा पुलिस ने पटेल नगर स्थित माल गोदाम के पास 75 साल के अज्ञात बुजुर्ग की लाश बरामद की है. इधर एमपी नगर पुलिस ने कलारी के पास अज्ञात बुुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद किया, जबकि निशातपुरा इलाके में चालीस वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. उसे बेहोशी की हालत में मिलने पर हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया था