जबलपुर: संजीवनीनगर चौकी धनवंतरीनगर में रेल्वे ट्रेक कछपुरा गढ़ा सेक्शन के बीच मालगाड़ी से कटे एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक ने आत्महत्या की है या वह किसी हादसे का शिकार हुआ है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक अनुज कुमार पटैल 27 वर्ष ने सूचना दी कि रेल्वे ट्रेक कछपुरा गढ़ा सेक्शन के बीच संजीवनीनगर सिग्नल के पास मालगाड़ी के इंजन से टकराकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किये गय जिस पर मृतक की शिनाख्त नन्हेंलाल चौधरी 55 वर्ष निवासी कठौंदा माढोताल के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर लिया है।