मुरैना, 03 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की मुरैना जिला पुलिस ने आज अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर जिले की अंबाह और महुआ थाना पुलिस ने ग्राम खेरली तिराहे के समीप स्थित प्रतीक्षालय में तीन अवैध हथियारों के तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास रखे एक थैले से पुलिस ने तीन पिस्टल 32 बोर और 13 कट्टे 315 बोर के और दस कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है कि उक्त हथियारों को वे कहां से लाए और किन किन बदमाशों को इनकी सप्लाई करने लाए थे।