Video Player
00:00
00:00
जबलपुर: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गर्ल्स हॉस्टल में सुबह 9 बजे एक सात फीट लंबे सांप को देखकर वहां की छात्राओं में हड़कंप मच गया।इसकी सूचना महिला सुरक्षा कर्मी आरती नामदेव ने सुरक्षा कर्मी लालचंद मल्लाह को दी जिन्होंने सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को फोन करके बुलाया श्री दुबे ने रैस्क्यू करते हुए सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
पकड़ा गया सांप धामन प्रजाति का सांप है, इसे चूहे खाने के कारण रैट स्नेक और जून जुलाई में प्रजनन करने के कारण अषढिया तथा घोड़ा पछाड़ कहते हैं। ये जहरीला नहीं होता और गर्मी की उमस से राहत पाने के लिए आलमारी के पीछे छिपकर बैठा था। सांप के पकड़े जाने पर सभी ने राहत की सांस ली।