तमिलनाडु के गेंदबाजों ने दिल्ली को संकट में डाला

नयी दिल्ली (वार्ता) तमिलनाडु के गेंदबाजों में रविवार को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी मुकाबले में 264 के स्कोर पर छह विकेट झटक कर दिल्ली को संकट में डाल दिया है। हालांकि इस दौरान यश धुल (नाबाद 103) शतक लगाकर प्रांशु विजयरण (नाबाद छह) के साथ पिच पर टिके हुये है।

तमिलनाडु के 674 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत ठीक रही। सनत सांगवान और हर्ष त्यागी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 74 रन जोेड़े। वाशिंगटन सुंदर ने हर्ष त्यागी 35 को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये यश धुल ने सांगवान के साथ पारी को संभाला। 37वें ओवर में मोहम्मद ने सांगवान (36) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद दिल्ली ने कप्तान हिम्मत सिंह (शून्य),जोंटी सिद्धू (4) और मयंक रावत (शून्य) के विकेट आसानी से गवां दिये।

प्रणव राजवंशी (40) ने थोड़ा संघर्ष किया लेकिन वो भी अधिक देर तक नहीं टिक सके। नवदीप सैनी (26), हिमांशु चौहान (चार) रन बनाकर ऑउट हुये। दिन का खेल समाप्त होने के समय दिल्ली आठ विकेट पर 264 रन पर बनाकर संकट में हैं। तमिलनाडु ने छह विकेट पर 674 रन पर पारी घोषित कर दी थी। दिल्ली अभी भी तमिलनाडु के स्कोर से 410 रन पीछे और उसके पास दो विकेट शेष है।

तमिलनाडु की ओर से गुरजपनीत सिंह, मोहम्मद मोहम्मद, वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिये। सोनू यादव और अजीत राम ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

जयपुर पिंक पैंथर्स ने बंगाल वारियर्ज को 39-34 के अंतर से हराया

Mon Oct 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हैदराबाद, (वार्ता) प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के पांचवें मुकाबले में रविवार को जयपुर पिंक पैंथर्स ने बंगाल वारियर्ज को 39-34 के अंतर से हराया। रेड मशीन कहे जाने वाले अर्जुन देसवाल (15 अंक) जयपुर की […]

You May Like