खरगोन. जन अभियान परिषद द्वारा संचालित एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं के साथ 22 सितम्बर को जननायक टंट्या मामा महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस मनाया गया। जिसमें परामर्शदाता अर्पित जायसवाल द्वारा बताया गया कि बेटियां ईश्वर का वरदान है।बेटियां जीवन का आधार है, हमारी देवी स्वरूपी बैटियो का भविष्य है। परामर्शदाता भागीरथ मुजाल्दे द्वारा बताया गया आज जो बेटी है वह पिता का गर्व है और सभी उपस्थित बेटीयो को शुभकामनाएं दी इस दौरान कार्यक्रम में परामर्शदाता मुकेश राठौड़, सोनिया जायसवाल, रीना चौहान, सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राएं, डॉ बाबुलाल बेस, गणेश प्रजापत, अंकित नायक, दीपिका, राजरानी, राखी आरती, निकिता, नंदनी, सोनाली, भारती, मनीष, अंशुल, रोहित, भावना, उर्मिला, बरखा, मालती, पिंकी सहित सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी उपस्थित थे।
…..