राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में किसानों का अहित नहीं हो: शिवराज

नयी दिल्ली 07 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार से केंद्र सरकार की कृषि योजनाओं के लाभ स्थानीय किसानों को देने का आह्वान करते हुए कहा है कि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में किसानों का अहित नहीं होना चाहिए।

श्री चौहान ने मंगलवार को यहां किसानों से संवाद के अपने नियमित कार्यक्रम में दिल्ली राज्य के किसान संगठनों, किसान प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में आए किसानों के साथ चर्चा में कहा कि दिल्ली की आप पार्टी सरकार को केंद्र सरकार की किसान कल्याण की योजनाएं लागू करनी चाहिए और किसानों को उनका लाभ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाएं राज्य ही लागू करते हैं। दिल्ली में किसान हित में व्यवस्था परिवर्तन होना चाहिए। उन्होंने कहा , “ बहन आतिशी, राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में किसानों का अहित न करो।” चर्चा में किसानों ने श्री चौहान को अनेक गंभीर समस्याएं बताई।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें पहले भी दिल्ली के किसानों ने समस्याएं बताईं थी, जिस पर उन्होंने तुरंत ही दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा था।

श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली में ट्रैक्टर भी कमर्शियल माना जाता है, इससे रजिस्ट्रेशन का ज्यादा पैसा लगता है। दिल्ली में सोलर पंप योजना लागू नहीं है और फसल बीमा योजना लागू नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बागवानी विकास मिशन लागू की है, जिसमें किसानों को बीज-खाद, कृषि यंत्रों, पाली हाऊस, ग्रीन हाऊस आदि पर सब्सिडी मिलती है, लेकिन यह मिशन दिल्ली की राज्य सरकार ने लागू नहीं किया है।

श्री चौहान प्रत्येक मंगलवार को किसान संगठनों से मुलाकात करते हैं। अब तक वह 15 से अधिक किसान संगठनों से भेंट कर चुके हैं।

चर्चा के दौरान सांसद योगेंद्र चंदोलिया, सांसद रामवीर सिंह विधूड़ी, सांसद कमलजीत सेहरावत, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सेहरावत, रावता गांव के किसान देवेंद्र कुमार, बारा के प्रधान खजान सिंह, सत्रह गांव के प्रधान देवेंद्र यादव, भारतीय किसान यूनियन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन कंवरलाल डागर आदि सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Next Post

शेयर बाजार में तेजी लौटी

Tue Jan 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 07 जनवरी (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के आक्रामक टैरिफ नीति नहीं अपनाने की उम्मीद में विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत पिछले दिवस के […]

You May Like