अधिकारियों के साथ रीवा पहुंचे डीआरएम ने किया जगह-जगह निरीक्षण

चल रहे निर्माण कार्यो को देखा, गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूरा करने दिये निर्देश

नवभारत न्यूज

रीवा, 22 फरवरी, पश्चिम मध्य रेलवे के डीआरएम कमल कुमार तलरेजा जबलपुर-रीवा शटल से अपने स्पेशल सैलून द्वारा अधिकारियों के साथ रीवा रेलवे स्टेशन दोपहर को पहुंचे और कोने-कोने का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. जबलपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में हो रहे पुनर्विकास कार्य की गति को देखने मण्डल रेल प्रबन्धक कमल कुमार तलरेजा ने रीवा-सतना स्टेशन का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होने कहा कि गोविन्दगढ़ रेलवे स्टेशन को जल्द ही चालू कर दिया जायेगा.

श्री तलरेजा कोचिंग डिपो पहुंचे जहां उन्होंने कोच मेंटीनेंस के संबंध में न केवल जानकारी हासिल की बल्कि उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि आपसी समन्वय के साथ काम करें ताकि परिणाम और बेहतर किए जा सकें. डीआरएम के रूप में कमल कुमार तलरेजा ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार निरीक्षण करने रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचे. जिसके बाद नवागत डीआरएम पहली बार निरीक्षण के लिए रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचे हुए थे. पमरे डीआरएम ने शनिवार की दोपहर लगभग एक घंटे का समय रीवा रेलवे स्टेशन में व्यतीत किया० इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों का निरीक्षण करते हुए स्टेशन सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी भांपा. श्री तलरेजा निरीक्षण के दौरान गुड्स शेड पहुंचे तथा निर्माण कार्यों की जानकारी स्थानीय रेलवे अधिकारियों से लेते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए. जिसके बाद पिट लाइन का भी अवलोकन किया गया. वाशिंग पिट की व्यवस्थाओं को देखने के बाद वे अपने अधिकारियों के साथ सीधे प्लेटफार्म क्रमांक-1 पहुंचे जहां उनके द्वारा यात्री सुविधाओं की जानकारी ली गई. डीआरएम ने चर्चा के दौरान बताया कि रीवा से मुंबई के बीच ट्रेन का संचालन एक बार फिर शुरू करने के लिए रेलवे बोर्ड से पत्राचार किया जाएगा. उम्मीद है कि आने वाले दिनो में मुम्बई के लिये ट्रेन बहाल हो सकेगी.

डीआरएम ने कोने-कोने का किया निरीक्षण

शनिवार को कटनी से रीवा स्टेशन के मध्य ट्रैक, पॉइंट एंड क्रासिंग, समपार फाटक, कर्व एवं छोटे स्टेशनों का विंडो निरीक्षण किया. इसके पश्चात रीवा स्टेशन पहुंचकर उन्होने कोचिंग डिपो, गुड शेड, पिट लाइन, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया एवं रीवा स्टेशन पर चल रहे अधोसंरचना के कार्य एवं यात्री सुविधाओं एवं पुर्नविकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित तिथि पर पूर्ण करने तथा रेल संरक्षा एवं सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता न करने के निर्देश दिए. डीआरएम ने सतना सहित रीवा, कटनी एवं न्यू कटनी जंक्शन स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यो की प्रगति एवं पार्किंग, बिल्डिंग, रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया. रीवा एवं न्यू कटनी जंक्शन स्टेशन पर (एबीएसएस) अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे पुनर्विकास कार्य के मॉडल एवं ले-आउट प्लान के सभी पहलुओं का अवलोकन किया.इस दौरान डीआरएम कमल कुमार तलरेजा के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक सुनील टेलर, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक प्रिंस विक्रम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक 2 शशांक गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अमित कुमार साहनी मौजूद रहे.

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Sat Feb 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 22 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल ………….29.0……..12.0 इंदौर ……………30.0……..12.0 ग्वालियर……….27.7……..12.7 जबलपुर………..29.4……..14.2 रीवा ……………28.6……..16.2 सतना ………….29.1……..16.6 Total 0 Shares […]

You May Like

मनोरंजन