स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट

पुलिस की रेड: सात लड़कियां,   संचालक समेत तीन युवक रंगे हाथ गिरफ्तार

जबलपुर: शहर में मसाज पार्लरों की आड़ मेेंं देह व्यापार चल रहा हैं। विजय नगर पुलिस ने शक्ति नगर  बाजार के समीप एक स्पा सेंटर में रेड मारी तो सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ हुआ जहां मसाज पार्लर की आड़ में  जिस्मफरोशी का धंधा बड़े स्तर पर चल रहा था जहांं शहर समेत दूसरे शहरों की युवतियों को ग्राहकों के सामने परोसा जा रहा था। अलग-अलग कमरों में कार्यवाही के दौरान पुलिस ने सात लड़कियों, दो संचालकों समेत तीन युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं साथ ही मौके से आपत्तिजक सामग्री भी जब्त की गई हैं।
लंबे समय से चल रहा था जिस्म फरोशी का धंधा
जानकारी के मुताबिक विजय नगर हॉर्ट बाजार के समीप आओ नाम से स्पा सेंटर हैं जहां मसाज की आड़ में लंबे समय से अनैतिक कारोबार चल रहा था जिसकी ओमती भनक पुलिस को लगी। जिसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर छापेमारी की। अचानक हुई कार्यवाही से अफरा-तफरी मच गई।
ग्राहक बनकर धमकी पुलिस
विजय नगर थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि शक्ति नगर में आओ स्पा सेंटर मेें अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिली। पुलिस ने ग्राहक बनकर रेड मारी। इस कार्यवाही के लिए स्पेशल टीम गठित की गई थी जिसमें विजय नगर थाने, महिला थाने, यादव कॉलोनी चौकी का बल शामिल था।
स्पा सेंटर हुआ सील, इन्हें दबोचा
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने युवक-युवतियों को रंगे हाथों दबोचने के बाद स्पा सेंटर को सील कर दिया गया। मौके से आपत्तिजनक समाग्री भी जब्त की गई है। इसके बाद पुलिस  ने संचालिका शीतल बावरिया समेत संदीप सिंह, शेखर नायडू, दीपांशु को  विजय नगर थाने लेकर  आ गई जहां उनसे देर रात तक पूछताछ जारी रही।
 हर दिन बढ़ रह अय्याशी के अड्डे-
स्पा सेंटर की संख्या हर दिन शहर मेें बढ़ रही हैं मसाज पार्लर की आड़ में धड़ल्ले से सेक्स रैकेट चल रहा हैं। विजय नगर, माढ़ोताल,अधारताल, संजीवनी नगर, नेपियर टाउन, रसल चौक, गोरखपुर, रामपुर, ग्वारीघाट रोड समेत अन्य क्षेत्रों में स्पा सेंटर संचालित हो रहा हैं जहां अधिकांश मसाज पार्लर की आड़ में अय्याशी हो रही हैं

Next Post

यूपी के दहेज लोभियों पर एफआईआर दर्ज

Thu Jan 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: कार की डिमांड कर महिला को प्रताडि़त करने वाले यूपी के दहेज लोभी पति, सास एवं ससुर के खिलाफ माढ़ोताल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक  शारदा नगर माढ़ोताल निवासी श्रीमती शिवानी पाण्डे […]

You May Like

मनोरंजन