जबलपुर: कार की डिमांड कर महिला को प्रताडि़त करने वाले यूपी के दहेज लोभी पति, सास एवं ससुर के खिलाफ माढ़ोताल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक शारदा नगर माढ़ोताल निवासी श्रीमती शिवानी पाण्डे 27 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी ग्राम कोठरा पढ़वा जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी राजकुमार पाण्डे से हिन्दू रीति रिवाज से हुयी थी.
शादी के बाद वह अपने ससुराल में रहीे, ससुराल में 27 दिन रहने के दौरान उसकी सास सुषमा देवी पाण्डे, ससुर विजय कुमार पाण्डे, जेठ राहुल कुमार पाण्डे, पति राजकुमार पाण्डे, देवर शुभम पाण्डे उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे और सभी लोग दहेज मे कार की मांग करते थे। प्रताडि़त से तंग आकर वे शहर आ गई। इसके बाद भी पति, सास, ससुर, जेठ , देवर एक राय होकर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडि़त कर दहेज में कार की मांग कर रहे हैं मांग पूरी न करने के कारण उसके पति एवं ससुराल वालों ने तलाक का नोटिस भेजा है।