जबलपुर-हैदराबाद के बीच प्रारंभ हुई नई उड़ान

सांसद आशीष दुबे ने किया उद्घाटन

जबलपुर: जबलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद आशीष दुबे ने बुधवार को जबलपुर से हैदराबाद के लिए प्रारंभ हुई इंडिगो की नई विमानसेवा का उद्घाटन किया। हैदराबाद के लिए जबलपुर से वर्तमान में संचालित उड़ान के अतिरिक्त यह नई उड़ान है। उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह भी साथ में थे।सांसद आशीष दुबे ने हैदराबाद के लिए प्रारंभ नई उड़ान के पहले फ्लायर नवयुवक आर्यन मिश्रा को बोर्डिंग पास प्रदान किया,आने वाले यात्रियों का पुष्प प्रदान कर स्वागत भी किया।

सांसद आशीष दुबे ने बताया कि वर्तमान में जबलपुर से हैदराबाद के लिए प्रतिदिन एक अन्य उड़ान पहले से संचालित हो रही है जो सुबह जबलपुर से हैदराबाद जाती है और शाम को हैदराबाद से जबलपुर आती है। अब इस नई उड़ान के प्रारंभ होने से दक्षिण के शहरों के लिए जबलपुर की हवाई कनेक्टिविटी और बढ़ गई है।सांसद श्री दुबे ने बताया कि नई उड़ान सप्ताह के तीन दिन सोमवार-बुधवार और शुक्रवार को जबलपुर से हैदराबाद के बीच संचालित होगी।उड़ान नियत दिनों में शाम चार बजे जबलपुर आएगी और 20 मिनिट बाद हैदराबाद के लिए वापस जाएगी।उन्होंने बताया कि नई उड़ान के मार्ग पर 78 सीटों की क्षमता वाला एटीआर 72 विमान उड़ान भरेगा।
 इन शहरों से होगी कनेक्टिंग फ्लाइट लेनेा हुआ आसान
सांसद आशीष दुबे ने कहा कि इस नई उड़ान के प्रारंभ होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी क्योंकि उन्हें जबलपुर से हैदराबाद पहुंचकर चेन्नई, बेंगलुरु सहित दक्षिण भारत के अन्य शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेना आसान हो जाएगा वहीं अन्य शहरों से उनके लिए अन्य देशों की उड़ानों के लिए आसान कनेक्टिविटी मिल सकेगी।  निकट भविष्य में जबलपुर से देश के अन्य नगरों के लिए उड़ानें प्रारंभ होंगी और दिल्ली,मुम्बई के लिए अतिरिक्त उड़ान भी मिल सकेगी।उन्होंने बताया कि वे इस दिशा में सतत प्रयासरत हैं।
डुमना में  वाटर केनन सैल्यूट
बुधवार को नई उड़ान के पहुंचने पर जबलपुर के डुमना विमानतल पर वाटर केनन सैल्यूट भी दिया गया।इस अवसर पर डुमना विमानतल में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में सांसद   आशीष दुबे, लोनिवि मंत्री   राकेश सिंह, विधायक अभिलाष पांडे, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नगरनिगम अध्यक्ष रिकुंज विज़ और नवनियुक्त नगर भाजपा अध्यक्ष रत्नेश सोनकर अन्य उपस्थित रहे।

Next Post

व्हाइट टाइगर सफारी को 2 सांभर के बदले मिला सफेद बाघ

Thu Jan 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना :केन्द्रीय चिडियाघर प्राधिकरण से अनुमति मिलने के उपरान्त एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एण्ड जू मुकुन्दपुर से 2 मादा सांभर को गांधी प्राणी उद्यान ग्वालियर को दिए जाने के बदले […]

You May Like