हैलो! आपके पार्सल में ड्रग्स हैं…  

डिजिटल अरेस्ट का डर दिखा दस लाख की ठगी

 

साइबर ठग ने खुद को क्राईम ब्रांच का अफसर बताकर  लगाई चपत

जबलपुर। आपके नाम से पार्सल है जो कि मुम्बई से ताईवान भेजा जा रहा है जिसमें कुछ इनलीगल वस्तु है, जो पुलिस के द्वारा रोक दी गई है। पार्सल में लेपटाप, एंव कुछ पैसे एंव ड्र्स और नकली पासपोर्ट है, तो अब अपको हम अरेस्ट करेगें। यह बातें साइबर ठग ने खुद को मुम्बई क्राईम ब्रांच का अफसर बताकर शहर की एक महिला को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 10 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। गोराबाजार पुलिस ने शिकायत पर मोबाईल धारक के विरूद्ध धोखाधडी का प्रकरण दर्ज

कर लिया हैं।

पुलिस ने बताया कि श्रीमती जगदीप दुवे 44 वर्ष निवासी बिलहरी ने लिखित शिकायत की कि वह शासकीय आदर्श महा विद्यालय डिंडोरी में कार्यरत है।  उसके मोबाईल पर अज्ञात व्यक्ति ने मोबाईल नम्बर से काॅल किया एवं बताया कि मैं फेडेक्स कोरियार कम्पनी से बोल रहा हूँ, आपके नाम से पार्सल है जो कि मुम्बई से ताईवान भेजा जा रहा है जिसमें कुछ इनलीगल वस्तु है, जो पुलिस कें द्वारा रोक दी गई है। फिर किसी मुम्बई क्राईम ब्रांच से मोबाईल से कोई विक्रम सिंह राठौर से बात कराई जो बोले कि आपके नाम पर जो पार्सल मिला उसमें लेपटाप, एंव कुछ पैसे एंव ड्र्स और नकली पासपोर्ट है, तो अब अपको हम अरेस्ट करेगें फिर उन्होने काल काट दिया।

 

अब मनी लाण्ड्रिग का केस बनेगा-

पीड़िता ने बताया कि अगले दिन  लगभग 08 बजे उसी नम्बर से काल आया जो बोले हमने इसकी इनक्वरी कराई है आपके नाम से अलग अलग शहर में कई एकाउण्ट है  वेरीफिकेशन में ये आपके आधार नम्बर से खुले है ऐसा पता चला है।  अब आप पर मनी लाउण्ड्रिग का केस बनेगा, अपको बेरिफिकेशन कराना पडेगा अपके पास क्या सम्पति है सब बताना पड़ेगा और अगर आप काॅपरेट नहीं करोगी तो अपकी फैमली को भी अरेस्ट करना पडेगा। फिर अगले बोला कि आप बैक चले जाओ और हम एंक एकाउण्ट नम्बर दे रहे है जिसमें आप 10 लाख रूपये डालना उन पैसो का वेरीफिकेसन होने के बाद वह पैसे आपके खाते में वापिस आ जायेगें।

 

पुलिस की सील साइन का लेटर भी भेजा-

पीडिता ने शिकायत में बताया कि एक लेटर भी भेजा जिसमें पुलिस की सील साईन थे जिससे वह डर गई थी, फिर वह बैंक गई उनकें दिये गये खाता नम्बर   में आरटीजीएस कें माध्यम से 10 लाख रूपये  स्थानातरित किये, जब उसके पैसे एक घन्टे तक वापस नही आये तब उसे लगा कि ये फ्रार्ड काल है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके साथ धोखाधडी कर 10 लाख रुपये हड़प लिया है।

Next Post

ठगी का नया पैंतरा: सिम को ई सिम में तब्दील कर उड़ाए एक लाख 

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। साइबर ठग नए-नए पैंतरे आजमा कर साइबर फ्रॉड कर रहे हैं अब साइबर ठगों ने ठगी नया पैंतरा ढूंढ निकाला हैं जिसमें वह सिम को ई सिम में तब्दील करते हुए फ्राड कर रहे हैं ताजा […]

You May Like

मनोरंजन