प्रतिबंध के बावजूद आपस में भिड़े सुल्तान-पठान

शाजापुर, 3 नवंबर. प्रतिबंध के बावजूद बापू की कुटिया के समीप रविवार को पाड़ों की लड़ाई का आयोजन किया गया. यहां सुल्तान और पठान के बीच जोरदार भिड़ंत भी हुई. हालांकि पाड़ों की इस लड़ाई को देखने आए एक युवक पर पाड़े ने हमला कर दिया,जिसे वहां मौजूद लोगों ने बचाया. हालांकि युवक सुरक्षित है उसे किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई. पाड़ों की लड़ाई पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी यहां इनके बीच दंगल का आयोजन किया गया. हादसा होने के बाद कार्यक्रम पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया. पाड़ों के दंगल के आयोजन पहले होते थे, शाजापुर में कई सालों से यहां आयोजन नहीं हो रहा था, लेकिन इस बार आयोजन किया गया. पाड़ों के ताकत की आजमाइश के लिए दंगल का आयोजन किया गया.

Next Post

मालगाड़ी हुई बेपटरी, कोई जनहानि नहीं 

Sun Nov 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहडोल। रेलवे यार्ड से निकल रही एक मालगाड़ी रविवार दोपहर बेपटरी हो गई। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। गिट्टी लोड मालगाड़ी (बीओबी) रेल यार्ड से मेन लाइन की ओर बढ़ी। तभी अचानक […]

You May Like

मनोरंजन