मालगाड़ी हुई बेपटरी, कोई जनहानि नहीं 

शहडोल। रेलवे यार्ड से निकल रही एक मालगाड़ी रविवार दोपहर बेपटरी हो गई। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। गिट्टी लोड मालगाड़ी (बीओबी) रेल यार्ड से मेन लाइन की ओर बढ़ी। तभी अचानक पोंडा नाला के पास एक-एक करके मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरते चले गए। इस हादसे में कुछ डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए है।

घटना के बाद स्थानीय रेल प्रबंधन के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और युद्ध स्तर पर सुधार कार्य प्रारम्भ कराया। पटरी और पहिए की जो स्थिति मौके पर दिखी, वह किसी बड़ी लापरवाही का परिणाम है। ट्रेन को पटरी पर लाने के लिए मशीन बुलाई गई। हादसे के बाद अप लाइन सहित थर्ड लाइन प्रभावित हो गया, इस कारण बिलासपुर से चलकर कटनी की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन को बुढार रेलवे स्टेशन में पिछले 2 घंटे से भी अधिक समय तक रोका गया। इसी प्रकार अन्य रेलवे स्टेशन में भी ट्रेन को रोका गया। शहडोल रेलवे स्टेशन के एआरएम आरएस मोहंती ने बताया कि बीओबी ट्रेन बेपटरी कैसे हुई इसकी जांच की जाएगी। पहले सुधार कार्य जारी है। अप और डाउन रेलवे लाइन को क्लियर कराया जा रहा है। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Next Post

रिश्वत मांगने पर तुरंत होगा एक्शन

Sun Nov 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन । विद्युत के नये कनेक्शन लिये जाने, फेल वितरण ट्रान्सफार्मर बदलने, मीटर बदलने, टूटे खंभे बदलने इत्यादि कार्यों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में यह संज्ञान में आया है कि पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी […]

You May Like