खिरकिया में रूकेगी पांच ट्रेनें

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल, 20 जुलाई. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पांच यात्री ट्रेनों को मध्यप्रदेश के खिरकिया स्टेशन पर दो- दो मिनट का ठहराव प्रदान किया है.

पमरे भोपाल मंडल के प्रवक्ता नवल अग्रवाल ने बताया कि रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए खिरकिया स्टेशन पर 21 जुलाई से अगले छह महीने के लिए पांच गाडिय़ोंं का दो-दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. खिरकिया पहुंचने का समय 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 08.00 बजे, 12150 दानापुर-पुणे 15.15 बजे, 17020 हैदराबाद-हिसार 10.26 बजे और 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 14.35 बजे और 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 23.05 बजे पहुंचेगी.

इस संबंध में रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इन ट्रेनों के ठहरावों का अधिकतम उपयोग करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें.

——

Next Post

बैतूल और आमला में खुलेगा रेल कोच रेस्टारेंट

Sat Jul 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – यात्रियों और स्थानीय निवासियों को मिलेगा लाभ. वेकंट विजय भोपाल, 20 जुलाई. रेलवे मंत्रालय के निर्देश पर यात्रियों और स्थानीय निवासियों के लिए स्वादिष्ट भोजन पहुंचाने रेल कोच रेस्टारेंट शुरु किया जा रहा है. नागपुर डिवीजन […]

You May Like