पुलिस के नवाचारों के महिला आयोग ने सराहा

भोपाल:पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सभागार में गुरुवार को महिला सुरक्षा, जागरूकता एवं महिला सशक्तिकरण तथा उत्कृष्ट अनुसंधान हेतु भोपाल शहर, भोपाल देहात, राजगढ़, विदिशा एवं सीहोर में कार्यरत महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क प्रभारी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी ने महिला सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु भोपाल पुलिस द्वारा चलाई जा रहे योजनाओं एवं नवाचारों तथा ऊर्जा हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली से अवगत कराया एवं उक्त अभियानों से महिला संबंधी अपराधों में आई कमी तथा भोपाल की आपराधिक स्थिति से अवगत कराया. बैठक में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा विजया रहाटकर ने भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों, नवाचारों की समीक्षा कर भोपाल पुलिस कमिश्नरेट की सराहना की और कहा कि उक्त अभियान तथा नवाचार बहुत ही कारगर सिद्ध हो रहे हैं जो की राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहनीय हैं.

अध्यक्षा रहाटकर ने ऊर्जा हेल्प डेस्क की प्रभारियों से चर्चा कर डेस्क की कार्यवाहियों एवं शासन द्वारा पीडि़ताओ के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के सम्बंध में भी विस्तृत चर्चा की. साथ ही महिला अपराधों के अनुसंधान एवं पीडि़ताओ को न्याय मिलने में आने वाली परेशानियों के बारे में भी बातचीत कर कार्ययोजना बनाई. उन्होंने कहा कि महिला अपराधों के नियंत्रण एवं बाल विवाह रोकने हेतु कार्ययोजना बनाएं तथा शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का पीडि़ता को लाभ पहुचाने तथा उन्हें उचित न्याय दिलाने में मदद करें. थाना स्तर पर महिलाओं की काउंसलिंग करें तथा महिला अपराधों पर नियंत्रण हेतु अन्य विभागों का भी सहयोग लें. थानों पर आने वाली पीडि़ताओ से संवेदनशील एवं मित्रवत व्यवहार करें.

Next Post

रेल्वे ट्रैक पर वृद्ध का दो-तीन हिस्सों में मिला शव, शव उठाने वाला कोई न मिलने पर एएसआई ने स्वयं उठाया शव

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमोह:जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी रेल्वे ओवर ब्रिज के आगे पोल क्रमांक 1124/13 असलाना रेल्वे स्टेशन के मध्य एक अज्ञात वृद्ध का दो-तीन हिस्सों में रेल्वे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना […]

You May Like